भोपाल। राजधानी भोपाल के बाग सेवनिया थाना क्षेत्र में ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. मथुरा घूमने गए प्रेमी-प्रेमिका की पेन ड्राइव चोरी हो गई थी. पेन ड्राइव एक युवक को मिली. युवक उस पेन ड्राइव के डाटा को लीक करने की धमकी देकर प्रेमी जोड़े को ब्लैकमेल करने लगा. फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में कर दी. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
- 5 लाख 25 हजार रुपए की मांग
कुछ दिन पूर्व फरियादी और उसकी गर्लफ्रेंड मथुरा घूमने गई थी. उसी दौरान इनकी एक पेन ड्राइव चोरी हो गई. वह पेन ड्राइव एक आरोपी युवक को मिली. आरोपी युवक ने पेन ड्राइव का डाटा वायरल करने की धमकी देकर युवती से 25 हजार और फरियादी युवक से 5 लाख रुपए की मांग की. युवक ने मामले की शिकायत बागसेवनिया थाने में कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मथुरा का रहने वाला है.
- पुलिस की पर्सनल डॉक्यूमेंट सुरक्षित रखने की अपील
भोपाल पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी के प्राइवेट और पर्सनल डॉक्यूमेंट हो तो उन्हें सुरक्षित रखना चाहिए. अगर पेन ड्राइव में भी पर्सनल डॉक्यूमेंट है, तो पेन ड्राइव में लॉक लगाना जरूरी है.