भोपाल। कोरोना वायरस से बचाव के लिए 24 मार्च से देशभर में लॉकडाउन है. इस दौरान कई मजदूर पैदल ही अपने घरों के लिए निकल चुके हैं. जिनके पास ना तो पैसा है और ना ही खाने के लिए खाना. मजदूरों के साथ-साथ फुटपाथ और सड़क किनारे जीवनयापन करने वाले लोगों पर भी विपदा आन पड़ी है. ऐसे में राजधानी की अशोका बुद्ध विहार समिति इन बेसहारा लोगों का सहारा बन गई है. यह समिति हर दिन करीब 300 से 400 पैकेट खाना इन असहाय लोगों तक पहुंचा रही है. जिससे किसी गरीब की मौत भूख से न हो सके.
हर दिन खाना बनाने के लिए 10 से 12 लोगों की टीम बौद्ध विहार पहुंचती है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. जो दोपहर तक खाना बनाकर तैयार कर देते हैं. जिसके बाद खाना पैक किया जाता है. इस दौरान साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है. जिसके तहत जिन पैकेट्स में खाना पैक किया जा रहा है, उन्हें पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाता है.
खाना पैक करने के बाद चार टीमें अपनी बाइकों पर सवार होकर अलग-अलग क्षेत्रों के लिए रवाना होती है और जरूरतमंदों तक खाना और पानी पहुंचाती है. वहीं भोजन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जाता है. जिससे संक्रमण का खतरा न हो सके. आपत्ति के समय अशोका बुद्ध विहार समिति का यह प्रयास काबिले तारीफ है.