भोपाल। राजधानी में सोमवार को आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जिला चिकित्सालय में धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले 6 महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है, जिसके चलते उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक उन्हें पिछले वेतन के साथ-साथ प्रोत्साहन राशि नहीं मिलती, तब तक वह काम नहीं करेंगीं. उन्होंने कहा कि उनके पास इतना पैसा नहीं है, कि वह फील्ड पर जाकर काम कर सके.