भोपाल। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से शासकीय आवास खाली करवाए जाने के आदेश के बाद सियासत गर्म हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने पहले एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने और अब सरकारी बंगला वापस लिए जाने पर ट्वीट कर नाराजगी जताई है. यादव ने कहा है कि, 'बदले की भावना का अभियान जारी है. मोदी आखिर एक बलिदानी परिवार की कब तक बेइज्जती करोगे, जो देश के लिए कफन बांध कर निकल जाता है, उसके लिए सुविधाओं और सुरक्षा की जरूरत नहीं होती है'. वहीं उन्होंने संघ प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'शायद मोहन भागवत सबसे असुरक्षित व्यक्ति हैं'.
बता दें कि, प्रियंका गांधी को 35 लोधी एस्टेट का बंगला खाली करने का आदेश दिया गया है. शहरी विकास मंत्रालय ने प्रियंका को 1 अगस्त तक लोधी एस्टेट का बंगला खाली करने का निर्देश दिया है. 23 साल पहले 21 फरवरी 1997 को प्रियंका गांधी को लोधी एस्टेट में 35 नंबर सरकारी बंगला आवंटित किया गया था. उस समय प्रियंका गांधी को एसपीज सुरक्षा मिली हुई थी और उसी के आधार पर बंगला दिया गया था.