भोपाल। लोकसभा के बाद राज्यसभा में नागरिकता संसोधन बिल पास हो गया है. इस बिल को लेकर कमलनाथ सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'कोई बिल पास कर लो या कोई कानून बना लो, इसे बनाने में सभी बुजुर्गों का खून शामिल है. हिंदुस्तान किसी एक का नहीं है. हम यहां थे, और मरने के बाद यहीं दफन होंगे.'
मंत्री आरिफ अकील इस बयान को मुस्लिम समुदाय के पक्ष में जोड़कर देखा जा रहा है. कांग्रेस लगातार नागरिकता संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार का विरोध कर रही और CAB को काला कानून बता रही है.
लोकसभा के बाद राज्यसभा में बिल पास होने के बाद मुस्लिम को छोड़कर बाकी सभी धर्म के लोग जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के शरणार्थी भारत में रहते हैं, उन्हें देश की नागरिकता मिल जाएगी.