भोपाल। बहुमत के संकट से जूझ रही कमलनाथ सरकार आयोग के अध्यक्ष पदों पर धड़ल्ले से नियुक्ति कर रही है. साथ ही जिन्हें अध्यक्ष पद सौंपा गया है, उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. वहीं तीन आयोगों में सदस्यों की नियुक्तियां भी की गईं हैं. जिन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है. शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा को मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग में पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग में आनंद अहिरवार, मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में जेपी धनोपिया और मध्य प्रदेश युवा आयोग का अध्यक्ष अभय तिवारी को बनाया गया है. इन सभी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है.
वहीं मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग में पांच सदस्यों की नियुक्तियां की गईं हैं, जिसमें नीना सिंह, जमुना मरावी, डॉ शशि राजपूत, संगीता शर्मा, शर्मिला एस मोयदे शामिल हैं. वहीं मध्य प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग में प्रदीप अहिरवार, गुरुचरण खरे और मध्य प्रदेश राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग में गुलाब उइके और हीरासन उइके को सदस्य बनाया गया है. इन सभी को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है.