भोपाल। जारी है. कांग्रेस ने किसान कर्जमाफी को लेकर शिवराज सिंह पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. शिवराज को कांग्रेस नेताओं ने 21 लाख किसानों की सूची सौंपी थी, जिनका कर्ज माफ हो चुका है. लेकिन शिवराज सिंह ने उस सूची को फर्जी लिस्ट बता दिया. उसके बाद कांग्रेस ने दोबारा उनके घर पहुंचकर उन्हें च्यवनप्राश और आई ड्रॉप भेंट करते हुए कहा कि उनकी याददाश्त और नजर कमजोर हो गई है.
राहुल गांधी की सभा में भी कांग्रेस ने उस सूची को उजागर किया था, जिसमें शिवराज सिंह के भाई और उनके रिश्तेदारों का कर्ज माफ हुआ. इस बात से नाराज शिवराज सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनके भाई ने आवेदन ही नहीं किया फिर उसका कर्ज माफ कैसे हो गया. शिवराज सिंह के इन सब सवालों के बाद कांग्रेस ने शिवराज सिंह के रिश्तेदारों के आवेदन मीडिया के सामने प्रस्तुत किए जो उन्होंने कर्ज माफी के लिए किए थे. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि हमारा प्रतिनिधि मंडल कर्ज माफी वाले किसानों की सूची लेकर शिवराज सिंह के घर पहुंचा था. शिवराज सिंह को 21 लाख किसानों की सूची सौंपी थी. नरेंद्र सलूजा का कहना है कि हमें उम्मीद थी कि वह सच को स्वीकार करेंगे, लेकिन हमारे बाहर जाते ही वह पलट गए और कहने लगे कि यह कृषि विभाग की सूची है, बैंकों की सूची नहीं. जबकि उस सूची के अंदर बैंक का नाम, बैंक का कोड और माफ की गई राशि की जानकारी थी.
नरेंद्र सलूजा ने शिवराज सिंह के रिश्तेदारों के आवेदन प्रेस के सामने दिखाए हैं. नरेंद्र सलूजा का कहना है कि शिवराज सिंह प्रदेश भर में घूम-घूम कर कहते हैं कि किसी किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ है. उन्हें अपने अपने परिजनों और रिश्तेदारों से ही पता चल जाएगा कि कर्जा माफ हुआ कि नहीं.