भोपाल। पर्यावरण, वन और वन्य प्राणियों को लेकर स्कूली बच्चों को जानकारी देने के लिए चलाए जा रहे अनुभूति कार्यक्रम के तहत राजधानी भोपाल के वन विहार में स्कूल के कुल 143 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
वहीं वन विहार की निदेशक ने बताया की वन विहार में मनाए जा रहे इस अनुभूति कार्यक्रम का यह चौथा शिविर है और इस कार्यक्रम के जरिए सरकारी स्कूलों के बच्चों को वन विहार घूमने का मौका मिला है जो कि उन्हें शायद ही मिल पाता है. वन विहार के प्राणियों, पक्षियों और यहां लगे पेड़ पौधों के बारे में बच्चे बहुत ही उत्सुकता से जान रहे हैं और सीख रहे हैं.
इस शिविर में स्कूली बच्चों को वन विहार का भ्रमण कराया गया और इसके साथ ही जानवरों का रेस्क्यू कैसे किया जाता है, किसी घायल जानवर को पकड़ा कैसे जाता है और किस तरीके से उसका इलाज किया जाता है, इस बारे में वन विहार के अधिकारियों ने स्कूली बच्चों को जानकारी दी. वहीं इसके अलावा बच्चों के लिए पर्यावरण से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
बता दें कि वन विभाग और इको पर्यटन बोर्ड के तत्वाधान में ये कार्यक्रम पूरे प्रदेश में पिछले 5 सालों से चलाया जा रहा है और राजधानी भोपाल में इस कार्यक्रम का यह पहला साल है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ी अपने पर्यावरण, वन और वन्य प्राणियों के लिए संवेदनशील बने और भविष्य में जब उनके पास इन्हे संभालने की जिम्मेदारी हो तो उन्हें इसके बारे में अच्छे से जानकारी हो.