भोपाल। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बाद गुरुवार से राजधानी भोपाल में एंटीजन टेस्ट शुरू होंगे. ये टेस्ट उन लोगों का किया जाएगा, जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. टेस्ट की रिपोर्ट करीब डेढ़ घंटे के अंदर मिल जाएगी. कोरोना की समीक्षा बैठक में इसका निर्णय लिया गया है. बैठक में तय किया गया है कि, अब लोग कोरोना का अपने खर्चे पर भी इलाज करा सकेंगे.
इसके लिए बंसल हॉस्पिटल और आरकेडीएफ हॉस्पिटल से सहमति मिल गई है. बैठक में तय किया गया है कि, अब भोपाल में कोरोना का इलाज सरकारी और डेडिकेटेड हॉस्पिटल में फ्री तो किया ही जाएगा. साथ ही लोग अपने खर्चे पर भी निजी हॉस्पिटल में इसका इलाज करा सकेंगे. फिलहाल इसके लिए दो हॉस्पिटल चिन्हित किए गए हैं. पेड बेड और पेड क्वारंटाइन की व्यवस्था भी भोपाल में की गई है.
मध्यप्रदेश में वुधवार को 917 मामले सामने आए हैं, जबकि 691 लोग स्वस्थ हुए हैं. मध्य प्रदेश का रिकवरी रेट 70 फीसदी तक आ गया है. भोपाल में टेस्टिंग कैपेसिटी एक हजार से बढ़कर में ढाई हजार हो गई है. भोपाल में लॉकडाउन के पहले 1,198 बिस्तर थे, जो 1,720 हो गए हैं. 15 अगस्त तक 2,160 बिस्तर भोपाल में हो जाएंगे.
लॉकडाउन बढ़ाने का विचार नहीं
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि, हिम्मत हारने की जरूरत नहीं है. हम ये लड़ाई जीतेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि, फिलहाल लॉकडाउन बढ़ाने का कोई विचार नहीं है. कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन स्थाई हल नहीं है. इसलिए अन्य विकल्पों पर विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी, चाहे दूसरे विभागों के बजट में कटौती करनी पड़े.