ETV Bharat / state

BJP से नाराज पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा! CM शिवराज, वीडी शर्मा से करेंगे गिले शिकवे दूर - अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा

एमपी विधानसभा चुनावों से पहले दल-बदल का दौर शुरू है आए दिन नेताओं के नाराज होने, पार्टी छोड़कर जानें या नाराज नेताओं के मान-मनौव्वल में पार्टियां लगी हुई हैं. पूर्व मंत्री दीपक जोशी के बीजेपी छोड़ने की खबरों के बीच पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने पार्टी में चल रही नाराजगी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष और CM से चर्चा करने की बात कही है.

Anoop Mishra will meet CM Shivraj
सीएम शिवराज से मुलाकात करेंगे अनूप मिश्रा
author img

By

Published : May 5, 2023, 5:46 PM IST

Updated : May 5, 2023, 6:31 PM IST

भोपाल। क्या वजह है कि मध्यप्रदेश बीजेपी में खास तौर पर उन परिवारों की पीढ़ियां हाशिए पर हैं. जिन्होने जनसंघ के जमाने से इस पार्टी को सींचा था. पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी के साथ बगावती कतार में खड़े नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा का भी नाम है. ETV Bharat से खास बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने हिदायत दी है कि पार्टी में बढ़ती संवाद हीनता खत्म होनी चाहिए. उन्होने कहा लड़ाई घर के बाहर से सुनी जाए ये अच्छा नहीं है. दक्षिण ग्वालियर सीट से टिकट चाह रहे अनूप मिश्रा भी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के लिए भोपाल आएंगे. दीपक जोशी के कांग्रेस ज्वाइन करने के फैसले पर अनूप मिश्रा ने कहा ये दुखद है कैलाश जोशी जैसे संत की पुण्याई बढ़ने के बजाए इसमें घटेगी.

बढ़ती संवाद हीनता पार्टी के लिए अच्छी नहीं: पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने कहा है कि बीजेपी में बढ़ती संवादहीनता अच्छी नहीं है. दूसरी बात ये है कि जो भी नाराजगी है उसका पार्टी फोरम पर समाधान मिलना चाहिए. घर अंदर हो लड़ाई आवाज घर के बाहर नहीं जाना चाहिए. अनूप मिश्रा ने कहा हम सब पार्टी को जो हमारे परिवार है टूटने से बचाने का प्रयास कर रहे हैं. जिसे अटल बिहारी वाजपेयी और राजनीति के संत कैलाश जोशी जैसे नेताओं ने सींचा है.

अध्यक्ष और सीएम से मिलेंगे अनूप मिश्रा: पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने कहा कि वे जल्द ही भोपाल आकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और शिवराज सिह चौहान से पार्टी के भीतर बढ़ रहे बगावती माहौल और असंतोष को लेकर बात करेंगे. चर्चा करेंगे कि कैसे संवाद को सुलभ करके इसे संभाला जाए. मिश्रा ने कहा कि मैं जल्दी भोपाल आने वाला हूं और वीडी शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान से इस मामले में बातचीत करूंगा.

Also Read

  1. दीपक जोशी के बाद BJP में लंबी होगी बगावत की कतार, डॉ गोविंद सिंह के संपर्क में 3 विधायक
  2. मान-मनौव्वल नाकाम, कांग्रेस में रोशन होगा बीजेपी का दीपक ! सरकारी बंगला किया खाली
  3. पूर्व मंत्री दीपक जोशी का यू-टर्न, कांग्रेस में शामिल होने को BJP ने बताया कोरी अफवाह

सवाल कैलाश जोशी की पुण्याई का है: पूर्व मंत्री दीपक जोशी के बीजेपी छोड़ने के सवाल पर अनूप मिश्रा ने कहा है कि ये सही है दीपक जोशी ने ये फैसला बहुत कठोर मन से लिया होगा. उनके भी बहुत मुश्किल होगा ये फैसला. फिर भी मैं ये मानता हूं कि उनका निर्णय उचित नहीं है. वजह ये है कि जिस नेता ने जनसंघ के जमाने से बीजेपी को खड़ा किया. तब कहां सत्ता के सुख थे. कहां पता था कि सरकारें बनेंगी. जो संघर्ष उन्होने किया. जो पुण्याई उन्होने की उसे घटाने का नहीं बढ़ाने का उत्तरदायित्व है हमारा. चुनाव लड़ने को लेकर अनूप मिश्रा ने कहा कि वे दक्षिण ग्वालियर से चुनाव लडेंगे और इस बार मे उन्होंने पार्टी को सूचित भी कर दिया है. मानसिक रुप से तैयार हूं. बाकी पार्टी जो फैसला लेगी उसके बाद देखा जाएगा.

बीजेपी को बीजेपी ही हराएगी: उधर बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का भी ये बयान सुर्खियो में है कि इस चुनाव में बीजेपी को बीजेपी ही हरा सकती है. उन्होने कहा कि बीजेपी का संगठन इतना मजबूत है कि कांग्रेस की ये ताकत नहीं कि बीजेपी को हरा पाए. अगर बीजेपी हारेगी तो बीजेपी ही उसे हराएगी.

भोपाल। क्या वजह है कि मध्यप्रदेश बीजेपी में खास तौर पर उन परिवारों की पीढ़ियां हाशिए पर हैं. जिन्होने जनसंघ के जमाने से इस पार्टी को सींचा था. पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी के साथ बगावती कतार में खड़े नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा का भी नाम है. ETV Bharat से खास बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने हिदायत दी है कि पार्टी में बढ़ती संवाद हीनता खत्म होनी चाहिए. उन्होने कहा लड़ाई घर के बाहर से सुनी जाए ये अच्छा नहीं है. दक्षिण ग्वालियर सीट से टिकट चाह रहे अनूप मिश्रा भी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के लिए भोपाल आएंगे. दीपक जोशी के कांग्रेस ज्वाइन करने के फैसले पर अनूप मिश्रा ने कहा ये दुखद है कैलाश जोशी जैसे संत की पुण्याई बढ़ने के बजाए इसमें घटेगी.

बढ़ती संवाद हीनता पार्टी के लिए अच्छी नहीं: पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने कहा है कि बीजेपी में बढ़ती संवादहीनता अच्छी नहीं है. दूसरी बात ये है कि जो भी नाराजगी है उसका पार्टी फोरम पर समाधान मिलना चाहिए. घर अंदर हो लड़ाई आवाज घर के बाहर नहीं जाना चाहिए. अनूप मिश्रा ने कहा हम सब पार्टी को जो हमारे परिवार है टूटने से बचाने का प्रयास कर रहे हैं. जिसे अटल बिहारी वाजपेयी और राजनीति के संत कैलाश जोशी जैसे नेताओं ने सींचा है.

अध्यक्ष और सीएम से मिलेंगे अनूप मिश्रा: पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने कहा कि वे जल्द ही भोपाल आकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और शिवराज सिह चौहान से पार्टी के भीतर बढ़ रहे बगावती माहौल और असंतोष को लेकर बात करेंगे. चर्चा करेंगे कि कैसे संवाद को सुलभ करके इसे संभाला जाए. मिश्रा ने कहा कि मैं जल्दी भोपाल आने वाला हूं और वीडी शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान से इस मामले में बातचीत करूंगा.

Also Read

  1. दीपक जोशी के बाद BJP में लंबी होगी बगावत की कतार, डॉ गोविंद सिंह के संपर्क में 3 विधायक
  2. मान-मनौव्वल नाकाम, कांग्रेस में रोशन होगा बीजेपी का दीपक ! सरकारी बंगला किया खाली
  3. पूर्व मंत्री दीपक जोशी का यू-टर्न, कांग्रेस में शामिल होने को BJP ने बताया कोरी अफवाह

सवाल कैलाश जोशी की पुण्याई का है: पूर्व मंत्री दीपक जोशी के बीजेपी छोड़ने के सवाल पर अनूप मिश्रा ने कहा है कि ये सही है दीपक जोशी ने ये फैसला बहुत कठोर मन से लिया होगा. उनके भी बहुत मुश्किल होगा ये फैसला. फिर भी मैं ये मानता हूं कि उनका निर्णय उचित नहीं है. वजह ये है कि जिस नेता ने जनसंघ के जमाने से बीजेपी को खड़ा किया. तब कहां सत्ता के सुख थे. कहां पता था कि सरकारें बनेंगी. जो संघर्ष उन्होने किया. जो पुण्याई उन्होने की उसे घटाने का नहीं बढ़ाने का उत्तरदायित्व है हमारा. चुनाव लड़ने को लेकर अनूप मिश्रा ने कहा कि वे दक्षिण ग्वालियर से चुनाव लडेंगे और इस बार मे उन्होंने पार्टी को सूचित भी कर दिया है. मानसिक रुप से तैयार हूं. बाकी पार्टी जो फैसला लेगी उसके बाद देखा जाएगा.

बीजेपी को बीजेपी ही हराएगी: उधर बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का भी ये बयान सुर्खियो में है कि इस चुनाव में बीजेपी को बीजेपी ही हरा सकती है. उन्होने कहा कि बीजेपी का संगठन इतना मजबूत है कि कांग्रेस की ये ताकत नहीं कि बीजेपी को हरा पाए. अगर बीजेपी हारेगी तो बीजेपी ही उसे हराएगी.

Last Updated : May 5, 2023, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.