भोपाल। राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में कोपल पब्लिक स्कूल नीलबड़ द्वारा वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. इस वार्षिकोत्सव की थीम महाभारत से महान भारत रखा गया. वहीं इस कार्यक्रम में मंत्री पीसी शर्मा भी शामिल हुए.
महाभारत से महान भारत की इस थीम पर स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य संगीत की कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नाटक का मंचन रहा. जो छात्राओं द्वारा थीम महाभारत से महान भारत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था.
नाटक में भगवत गीता कृष्ण लीला और संगीत का संयोजन भी देखने को मिला है. जिसने प्रस्तुति को और भी मनमोहक बनाया. आखिरी प्रस्तुति भारत और आर्म्ड फोर्स की रही, जिससे हर स्टूडेंट को सफलता की राह और मातृभूमि से प्रेम में आगे बढ़ जाने को लेकर लेकर प्रोत्साहित किया गया.