ETV Bharat / state

MP Youth Congress अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का आरोप- प्रदेश की जेलों में 50 फीसदी से ज्यादा आदिवासी बंद

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 5:27 PM IST

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा है कि शिवराज सरकार आदिवासी विरोधी है. अपनी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए भूरिया ने कहा कि इस कार्रवाई के खिलाफ वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की जेलों में 50 फीसदी से ज्यादा आदिवासी बंद हैं.

MP Youth Congress President Vikrant Bhuria
MP Youth Congress अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का आरोप

भोपाल। ट्रेन रोककर प्रदर्शन करने के मामले में गिरफ्तार हुए और कोर्ट से रिहा हुए मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी को कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है. वह इस कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट में याचिका भी दर्ज करेंगे. भूरिया ने गिरफ्तारी के दौरान का एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि पुलिस ने कोर्ट का झूठा हवाला देकर उन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस और प्रशासन प्रदेश सरकार की कठपुतली की तरह काम कर रही है.

प्रदेश में आदिवासियों पर जुल्म : विक्रांत भूरिया ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार उनके जैसे आदिवासियों को ही निशाना बना रही है. प्रदेश सरकार आदिवासी विरोधी है. यही वजह है कि प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों में करीबन 50 फीसदी से ज्यादा आदिवासी वर्ग के हैं. पुलिस छोटे-मोटे केस लगाकर इन्हें जेल भेज देती है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी कोई मामला होता है, पुलिस के निशाने पर यह आदिवासी ही होते हैं. कम पढ़े लिखे होने की वजह से उन्हें कानून प्रक्रिया की समझ ही नहीं होती. कई मामलों में तो जमानत होने के बाद भी महिलाओं को पता नहीं होता कि आगे क्या करना है और आदिवासी जेल में सजा ही काटता रहता है.

बिना डरे करेंगे आंदोलन : युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने आरोप लगाया कि पुलिस सिर्फ बीजेपी के लिए काम करती है. जिस तरीके से भी बीजेपी का फायदा होगा, वही काम पुलिस करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है, लेकिन हम राहुल गांधी की सेना के हैं. बिना डरे सरकार के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा झाबुआ से गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पूछा गया था कि उनका वकील कौन है, क्या जमानत याचिका लगाई है और कोर्ट के समक्ष कोई तथ्य रखना है, लेकिन मैंने तीनों से ही इंकार कर दिया. बाद में कोर्ट ने उन्हें रिहा करते हुए पुलिस की कार्रवाई पर ही सवाल खड़े किए.

भोपाल। ट्रेन रोककर प्रदर्शन करने के मामले में गिरफ्तार हुए और कोर्ट से रिहा हुए मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी को कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है. वह इस कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट में याचिका भी दर्ज करेंगे. भूरिया ने गिरफ्तारी के दौरान का एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि पुलिस ने कोर्ट का झूठा हवाला देकर उन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस और प्रशासन प्रदेश सरकार की कठपुतली की तरह काम कर रही है.

प्रदेश में आदिवासियों पर जुल्म : विक्रांत भूरिया ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार उनके जैसे आदिवासियों को ही निशाना बना रही है. प्रदेश सरकार आदिवासी विरोधी है. यही वजह है कि प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों में करीबन 50 फीसदी से ज्यादा आदिवासी वर्ग के हैं. पुलिस छोटे-मोटे केस लगाकर इन्हें जेल भेज देती है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी कोई मामला होता है, पुलिस के निशाने पर यह आदिवासी ही होते हैं. कम पढ़े लिखे होने की वजह से उन्हें कानून प्रक्रिया की समझ ही नहीं होती. कई मामलों में तो जमानत होने के बाद भी महिलाओं को पता नहीं होता कि आगे क्या करना है और आदिवासी जेल में सजा ही काटता रहता है.

ये खबरें भी पढ़ें..

बिना डरे करेंगे आंदोलन : युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने आरोप लगाया कि पुलिस सिर्फ बीजेपी के लिए काम करती है. जिस तरीके से भी बीजेपी का फायदा होगा, वही काम पुलिस करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है, लेकिन हम राहुल गांधी की सेना के हैं. बिना डरे सरकार के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा झाबुआ से गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पूछा गया था कि उनका वकील कौन है, क्या जमानत याचिका लगाई है और कोर्ट के समक्ष कोई तथ्य रखना है, लेकिन मैंने तीनों से ही इंकार कर दिया. बाद में कोर्ट ने उन्हें रिहा करते हुए पुलिस की कार्रवाई पर ही सवाल खड़े किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.