भोपाल। मध्यप्रदेश के विधानसभा सत्र के पहले दिन ही विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव होगा. इसके दूसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. विधानसभा सत्र के एक दिन पहले 21 फरवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इसमें विधानसभा सत्र को लेकर रूपरेखा तय की जाएगी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरूवार से विधानसभा स्टाॅफ की टेस्टिंग की जाएगी. सत्र के दौरान विधानसभा परिसर दिन में तीन बार सैनेटाइज किया जाएगा. सभी विधायकों को मास्क और फेसकवर दिया जाएगा.
सत्र के पहले दिन होगा विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव
22 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र के पहले दिन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव किया जाएगा. कोरोना संक्रमण की वजह से पिछला सत्र टल जाने से अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं हो सका था. सत्र के पहले 21 फरवरी को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. जिसमें बजट के स्वरूप पर चर्चा के अलावा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव पर भी बातचीत की जाएगी.
MP बजट 2021: लोगों को नहीं करनी चाहिए ज्यादा उम्मीद
सत्र के दौरान दिन में तीन बार सैनेटाइज होगा सदन
कोरोना संक्रमण को देखते हुए बजट सत्र के दौरान सीमित लोगों को ही विधानसभा में एंट्री मिलेगी. विधायकों के साथ आने वाले स्टाॅफ के लिए विधानसभा के बाहर ही रूकने की व्यवस्था की जाएगी. विधानसभा पहुंचने वाले सभी व्यक्तियों का तापमान चेक होगा. विधायकों को मास्क और फेस कवर दिया जाएगा. विधानसभा को सत्र शुरू होने के पहले, बाद में और स्थगित होने के बाद सैनेटाइजेशन किया जाएगा. बिना मास्क विधानसभा में एंट्री नहीं होगी. गुरूवार से विधानसभा के सभी कर्मचारियों की टेस्टिंग की जाएगी. बजट सत्र में कुल 23 बैठकें होंगी.