ETV Bharat / state

आज से खुले सभी नेशनल पार्क, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 लॉन्च करेंगे पीएम, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज - changes from 1 October 2021

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल के बारे में जानें.

MP NEWS
एमपी न्यूज
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 6:57 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. आज से खुले सभी नेशनल पार्क: 12 अक्टूबर तक बुकिंग फुल, जानें बुकिंग, ट्रैवल, स्टे, खर्च से लेकर सभी जानकारी

एक अक्टूबर यानी आज से मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क (Tiger Reserve and National Park) पर्यटकों के लिए खुल गए हैं. 21 सितंबर से इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है. तीन नेशनल पार्कों में बुकिंग फुल भी हो चुकी हैं. यदि आप घुमने की योजना बना रहे है, तो हमारी यह खबर जरूर पढ़ लें.

2. 1 अक्टूबर से DPSU संभालेंगे देश की केन्द्रीय सुरक्षा फैक्ट्रियों की कमान, कर्मचारियों ने शुरू किया विरोध

केन्द्र सरकार के नियम अनुसार देश के 41 केन्द्रीय सुरक्षा संस्थान 1 अक्टूबर से डिफेंस पब्लिक सेक्टर यूनिट्स (Defense Public Sector Units) संभालने वाले हैं. जबलपुर में इसका विरोध शुरू हो गया है. जबलपुर की चारों फैक्ट्रियों के कर्मचारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. यहां पढ़ें खबर

3. RBI New Guidelines: आज से बंद हो जाएगा Netflix, hotstar और DTH, भुगतान के लिए करना होगा AFA

भारतीय रिजर्व बैंक ने नए ऑर्डर्स जारी कर दिये हैं. ऑटो पेमेंट के लिए आरबीआई की इन गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. आरबीआई के नए आदेश के अनुसार अब आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई), या दूसरे प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) का इस्तेमाल करके किए गए ट्रांजेक्शन के लिए एक एडिशनल फैक्टर ऑथेंटिकेशन (AFA) की जरूरत होगी. विस्तार से पढ़ें खबर

4. स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 : पीएम मोदी आज करेंगे लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐतिहासिक पहल के तहत आज स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 और अमृत 2.0 का शुभारंभ करेंगे. पीएमओ के मुताबिक, सभी शहरों को 'कचरा मुक्त' और 'जल सुरक्षित' बनाने के लिए ये मिशन तैयार किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर

5. आज से बदलने जा रहा 2354 ट्रेनों का टाइम टेबल, घर से निकलने से पहले देख लें ये सूची

रेलवे आज अपने टाइम टेबल में बड़ा बदलाव कर रहा है. भारतीय रेलवे के अनुसार आज से 2354 ट्रेनों का टाइम टेबल चेंज किया जा रहा है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

6. आज से बदलेंगे ये नियम, चेकबुक संबंधित रूल्स से लेकर सैलरी पर पड़ेगा असर

आज से हम सभी को कई नए बदलावों से (changes from 1 October 2021) रूबरू होना पड़ेगा. अक्टूबर की शुरुआत से ही बैंक और सैलरी से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. पढ़ें ये खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. सरकारी वकीलों की रिटायरमेंट सीमा 62 से बढ़ाकर की जाएगी 65, विधि मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की घोषणा

मध्य प्रदेश के विधि मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घोषणा की है कि शासकीय अधिवक्ताओं की सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 65 की जाएगी. यह घोषणा मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक लॉ कॉलेज के उद्घाटन के दौरान की है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

2. नवीनतम शिक्षा सत्र में पिछड़ा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, तय समय से तीन हफ्ते देरी से शुरू होगा सत्र

राज्य शासन और उच्च शिक्षा विभाग (State Government and Higher Education Department) नवीनतम शिक्षा सत्र (Latest Academic Session) शुरुआत करने को लेकर भी निर्देश जारी किए गए थे. लेकिन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का शिक्षण सत्र पटरी से उतरा नजर आ रहा है. इस बार डीएवीवी का शिक्षा सत्र तय समय से तीन हफ्ते देरी से शुरू होगा. यहां पढ़ें खबर

3. गरीब के निवाले पर डाका! ऐसे होती है राशन की कालाबाजारी, पकड़े गए आरोपियों ने किए बड़े खुलासे

इंदौर में कालाबाजारियों और मिलावटखोरों (Black marketing of ration)के खिलाफ क्राइम ब्रांच(crime branch) का एक्शन लगातार जारी है. क्राइम ब्रांच ने आजाद नगर स्थित गोडाउन पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में चावल बरामद किया है. ये चावल राशन की दुकानों में गरीबों को दिया जाना था. लेकिन कालाबाजारी के जरिए इन गोदामों में पहुंच गया. पढ़ें खबर

4. DSP करते रहे इंतजार, कॉन्स्टेबल दे आए दबिश, तलाशी में निकले 2 लाख रुपए तो पकड़ा गया झूठ, 6 निलंबित

भिंड में बिना टीम लीडर के दबिश देने और अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश करने वाले 6 आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. इनके पास से जुए की फड़ से जब्त किए गए 2 लाख रुपए जब्त किए गए तब आरक्षकों के झूठ का खुलासा हुआ. विस्तार से पढ़ें खबर

5. 'महाकाल' की नगरी को मिलेगी नई पहचान, 2 साल में 15 करोड़ की लागत से तैयार होगी साइंस सिटी

महाकाल (Mahakal) की नगरी के अलावा अब उज्जैन (Ujjain) साइंस सिटी (Science City) के रूप में भी पहचाना जाएगा. यहां अगले दो सालों में करीब 15 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से थ्रीडी स्टूडियो (3D Studio), इनोवेशन हब (Innovation Hub) और लैब (Lab) बनकर तैयार होगा. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सीएम शिवराज, 15 नवंबर को होने वाले जनजातीय दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने का दिया न्योता

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मध्यप्रदेश में चलाई जा रही केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति पर बात हुई. इसके अलावा 15 नवंबर को मनाए जाने वाले जनजातीय दिवस को लेकर भी पीएम को जानकारी दी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पीएम ने प्रदेश में बांस और चंदन की खेती को बढ़ाए का भी सुक्षाव दिया है. इसके अलावा प्रदेश के पहचान बासमती चावल को एक्सपोर्ट किए जाने की बात भी कही है. पढ़ें खबर

7. शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों ने की दिग्विजय सिंह पर FIR की मांग, कहा- "उनका इलाज करवाया जाए, पैसा हम देंगे"

सरस्वती शिशु मंदिर पर दिए बयानों को लेकर दिग्विजय सिंह की मुश्किल बढ़ने लगी है. दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग लेकर ग्वालियर में शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों ने एसपी को ज्ञापन दिया. यहां पढ़ें खबर

8. कैप्टन अमरिंदर की हुंकार- सिद्धू को नहीं जीतने दूंगा, डोभाल से राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर मिला

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amarinder Singh) ने दिल्ली से पंजाब लौटने के बाद पत्रकारों से बात की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ मुलाकात के बाद कैप्टन ने पहली प्रेस मीट में अमरिंदर ने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े किए. उन्होंने दावा किया, 'कांग्रेस नीचे की ओर जा रही है. वरिष्ठ नेताओं की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है.' डोभाल से मिलने को लेकर अमरिंदर ने कहा कि पंजाब से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को लेकर उन्होंने डोभाल से मुलाकात की है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

9. मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं लेकिन कांग्रेस छोड़ रहा हूं : अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वे भाजपा का दमन नहीं थाम रहें है, सिर्फ कांग्रेस छोड़ रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर

किसान आंदोलन पर SC सख्त, कहा-राजमार्गों को हमेशा के लिए कैसे किया जा सकता है अवरुद्ध

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल पारित तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा किए गए विरोध के हिस्से के रूप में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सड़क नाकाबंदी को अस्वीकार करते हुए सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि राजमार्गों को हमेशा के लिए कैसे अवरुद्ध किया जा सकता है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर

10. कैप्टन से मुलाकात के बाद डोभाल पहुंचे शाह के आवास

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की. समझा जा रहा है कि उन्होंने पंजाब की पाकिस्तान से लगी सीमा पर ड्रोन से हथियार गिराए जाने सहित कई अन्य सुरक्षा बिंदुओं पर बात की. वहीं अमरिंदर सिंह से बात करने के बाद अजीत डोभाल गृहमंत्री अमित शाह से विचार-विमर्श के लिए उनके आवास पहुंच चुके हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

11. पीएम मोदी ने जयपुर के 'सिपेट' का उद्घाटन किया, चार चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के जयपुर स्थित पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET) का उद्घाटन किया और राज्य के चार नए चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला भी रखी. पढ़िए पूरी खबर

12. रामोजी फिल्म सिटी : 8 अक्टूबर से फिर शुरू हो रही रोमांच की अनूठी दुनिया

आपका इंतजार खत्म हो रहा है. रामोजी फिल्म सिटी एक बार फिर आपका बेहतरीन मनोरंजन करने के लिए तैयार है. 8 अक्टूबर से यहां पर्यटन का संचालन शुरू हो रहा है. COVID-19 सुरक्षा-सावधानियों का ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तो देर किस बात की आइए और 2000 एकड़ में फैले सिने-जादू की इस अद्भुत दुनिया का आनंद उठाइए. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

MUST READ

1. OBC Reservation: OBC को 27% आरक्षण देने के मामले में रोक बरकरार, HC में 7 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग (OBC Category) को 27% आरक्षण (Reservation) पर अभी तक कोई समाधान नहीं निकल सका है. हाईकोर्ट ने एक बार इस मामले में अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को किए जाने का निर्देश दिया है. फिलहाल इस मामले में अगली सुनवाई तक रोक बरकरार रहेगी. कोर्ट ने मामले में यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. यहां पढ़ें खबर

2. नर्मदा परिक्रमा के लिए दिग्विजय सिंह ने अमित शाह-संघ की खुलकर की तारीफ, 'नर्मदा के पथिक' का हुआ विमोचन

दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा पर लिखी पुस्तक नर्मदा के पथिक (Narmada ke Pathik) का विधानसभा परिसर के मानसरोवर ऑडिटोरियम में विमोचन किया गया. इस दौरान दिग्विजय सिंह का बदला रूप नजर आया, पहली बार ऐसा हुआ, जब दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की खुलकर तारीफ की है. विस्तार से पढ़ें खबर

EXPLAINER

1. खंडवा में सियासी रार, कौन बनेगा उम्मीदवार? दिग्विजय ने अरुण यादव को दी बधाई, 'शेरा' से मिले नरोत्तम

उपचुनाव (By-Election) की तारीखों का ऐलान होने के बाद खंडवा का सियासी पारा गर्म होने लगा है. कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर पूर्व सांसद अरुण यादव और निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह (Former MP Arun Yadav and Independent MLA Surendra Singh) शेरा आमने-सामने आ गए हैं. एक ओर अरुण यादव को पूर्व मुख्यमंत्री ने बधाई दे डाली. वहीं दूसरी ओर टिकट का दावा करने गए शेरा भैया गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलकर लौटे. नेताओं का यह मेल-मिलाप कांग्रेस के लिए खतरा बन सकता है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

2. सेमरा लहरिया हत्याकांड: सिकने लगी सियासी रोटियां, फायदा उठाने के लिए जुटे नेता, यूपी के नेताओं की भी हुई एंट्री

सागर के सेमरा लहरिया में हुए हत्याकांड के मामले में सियासत तेज हो गई है. नेता अपनी अपनी सियासत साधने में लगे हैं. सियासत के चक्कर में इलाके के दो समाज एक दूसरे के सामने खड़े हो गए हैं. इधर इस मामले में अब यूपी के नेताओं की एंट्री यह इशारा कर रही है कि पार्टियां और नेता इसका चुनावी फायदा उठाने की जुगत में है. यहां पढ़ें खबर

3. संगठनों की लड़ाई के कारण खोया हॉकी का वर्चस्व, खिलाड़ियों को दौबारा तैयार करने में जुडे पूर्व ओलंपियन

41 साल पहले जब हॉकी का एक स्वर्णिम दौर था, उस समय टीम में हॉकी की नर्सरी (Hockey Nursery Bhopal) कहे जाने वाला भोपाल का दबदबा होता था. लेकिन हॉकी संगठनों की आपसी लड़ाई के कारण मध्य प्रदेश में हॉकी का वर्चस्व खतरे में आ गया. एक बार फिर पूर्व ओलंपियन मिलकर भोपाल और मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को तैयार करने में जुट गए है. पढ़ें खबर

4. चीन में ऐतिहासिक बिजली संकट : कौन है दोषी ? कोयले की कमी या शी जिनपिंग की पॉलिसी

चीन का बिजली संकट शी जिनपिंग की अपनी नीतियों की देन है. कार्बन न्यूट्रल स्टेट बनने को आतुर चीन ने स्टील और बिजली की डिमांड के बीच कोयले की माइनिंग स्लो कर दी. अब इसका नतीजा पूरा चीन भुगत रहा है. अगर हालात नहीं सुधरे तो ठप पड़ी इंडस्ट्री और कम उत्पादन से सप्लाई चेन टूटने से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चौपट हो सकती है. क्लिक कर पढ़ें रिपोर्ट.

5. वित्त मंत्री को क्यों लगा कि भारत में जरूरी है एसबीआई जैसे चार-पांच बड़े बैंक

भारत में सरकारी और प्राइवेट कुल 33 बैंक हैं, मगर दुनिया के टॉप 50 में किसी का स्थान नहीं है. जब भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था की बात होगी तो जीडीपी के साथ बैंकों की क्षमता का जिक्र होगा. जिस तरह आने वाले समय में देश में आर्थिक तरक्की के सपने संजोये जा रहे हैं, उसके लिए बड़ी रकम वाले बैंक की जरूरत होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बड़े बैंकों की जरूरत बताई है. जानिए बड़े बैंकों की जरूरत के बारे में.

EXCLUSIVE

1. क्या बीजेपी के एजेंट हैं Digvijay Singh, राहुल गांधी किसका कर रहे भला, सुनिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की खरी-खरी

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने एक बार फिर कांग्रेस और उसके शीर्ष नेतृत्व पर हमला बोला है. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में तो बांध ही फूटा हुआ है .कहां तक जोड़ लगाओगे. भगदड़ का माहौल है .राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के कुशल नेतृत्व है पंजाब उड़ रहा है. राजस्थान में भी क्या हो जाए, किसी से छुपा नहीं है. यहां क्लिक कर देखें इंटरव्यू

2. कैप्टन-शाह की मुलाक़ात पर बोले टिकैत- हर बातचीत का मतलब समाधान नहीं

कैप्टन अमरिंदर सिंह की बीजेपी ज्वाइन करने के अटकलों के बीच गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई. दोनों के इस मुलाकात पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कैप्टन केंद्र सरकार में शामिल नहीं है. दोनों के मुलाकात के दौरान हुई बातचीत का मतलब यह नहीं है कि कोई हल निकलेगा. क्लिक कर देखें पूरा साक्षात्कार

3. त्योहारी सीजन में तेजी से फैल सकता है कोरोना, सतर्क रहना होगा : डॉ. गांगुली

भारत में कोविड-19 मामलों में भले ही कमी देखी जा रही है, लेकिन कई क्षेत्रों में केस ज्यादा हैं. आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए विशेष सतर्क रहना होगा. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के पूर्व महानिदेशक डॉ. एनके गंगली ने 'ईटीवी भारत' से विशेष बातचीत में जानिए क्या कहा.

SPECIAL

1. सत्ता का सेमीफाइनल: एमपी के रण में आमने-सामने बीजेपी-कांग्रेस, अब जिताऊ चेहरे की तलाश, दोनों ने किया अपनी-अपनी जीत का दावा

केंद्रीय चुनाव आयोग ने जब से उपचुनाव की तारीखों का एलान किया है, तब से सियासी गलियारे की हलचल तेज हो गई है, साथ ही टिकट के दावेदारों की दौड़ भी भोपाल से बढ़कर दिल्ली तक हो गई है. खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी के हर्षवर्धन के मुकाबले कांग्रेस अरुण यादव पर दांव लगा सकती है, जबकि कांग्रेस का गढ़ भेदने में बीजेपी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. अरुण यादव का नाम लगभग तय माना जा रहा है, दिग्विजय सिंह ने तो उन्हें बधाई भी दे दी है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

VIDEO

1. गजराज की 'पिकनिक', पहले कराई चंपी फिर जोरदार की पार्टी, कल से 'ड्यूटी' पर लौटेंगे, Video देखें

बालाघाट में हर साल की तरह इस साल भी बालाघाट जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व में सैलानियों के लिए उद्यान 1 अक्टूबर से खोला जाएगा. उसके ठीक पहले यहां सात दिवसीय हाथी रिजुविनेशन कैंप का आयोजन किया गया. हाथियों के इस रिजुविनेशन कैंप में 18 विभागीय हांथियों के स्वास्थ्य की विशेष देखरेख की गई. देखें वीडियो

2. ग्रामीणों का 'जल सत्याग्रह', जलभराव की समस्या के विरोध में उतरे, गंदे पानी में लेटकर जताया विरोध, VIDEO देखें

जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने जल सत्याग्रह (Jal Satyagrah) किया, और अपनी मांगों को लेकर जमकर आवाज उठाई. दरअसल यह प्रदर्शन नगर निगम के वॉर्ड नंबर-47 में महाराजपुरा-सुमावली रोड पर किया गया. जहां से छोटे-बड़े 100 से अधिक गांवों तक पहुंचने का रास्ता जाता है. इस रोड के 200 मीटर हिस्से पर दो-दो फीट पानी भरा हुआ है. यहां क्लिक कर देखें वीडियो

आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. आज से खुले सभी नेशनल पार्क: 12 अक्टूबर तक बुकिंग फुल, जानें बुकिंग, ट्रैवल, स्टे, खर्च से लेकर सभी जानकारी

एक अक्टूबर यानी आज से मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क (Tiger Reserve and National Park) पर्यटकों के लिए खुल गए हैं. 21 सितंबर से इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है. तीन नेशनल पार्कों में बुकिंग फुल भी हो चुकी हैं. यदि आप घुमने की योजना बना रहे है, तो हमारी यह खबर जरूर पढ़ लें.

2. 1 अक्टूबर से DPSU संभालेंगे देश की केन्द्रीय सुरक्षा फैक्ट्रियों की कमान, कर्मचारियों ने शुरू किया विरोध

केन्द्र सरकार के नियम अनुसार देश के 41 केन्द्रीय सुरक्षा संस्थान 1 अक्टूबर से डिफेंस पब्लिक सेक्टर यूनिट्स (Defense Public Sector Units) संभालने वाले हैं. जबलपुर में इसका विरोध शुरू हो गया है. जबलपुर की चारों फैक्ट्रियों के कर्मचारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. यहां पढ़ें खबर

3. RBI New Guidelines: आज से बंद हो जाएगा Netflix, hotstar और DTH, भुगतान के लिए करना होगा AFA

भारतीय रिजर्व बैंक ने नए ऑर्डर्स जारी कर दिये हैं. ऑटो पेमेंट के लिए आरबीआई की इन गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. आरबीआई के नए आदेश के अनुसार अब आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई), या दूसरे प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) का इस्तेमाल करके किए गए ट्रांजेक्शन के लिए एक एडिशनल फैक्टर ऑथेंटिकेशन (AFA) की जरूरत होगी. विस्तार से पढ़ें खबर

4. स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 : पीएम मोदी आज करेंगे लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐतिहासिक पहल के तहत आज स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 और अमृत 2.0 का शुभारंभ करेंगे. पीएमओ के मुताबिक, सभी शहरों को 'कचरा मुक्त' और 'जल सुरक्षित' बनाने के लिए ये मिशन तैयार किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर

5. आज से बदलने जा रहा 2354 ट्रेनों का टाइम टेबल, घर से निकलने से पहले देख लें ये सूची

रेलवे आज अपने टाइम टेबल में बड़ा बदलाव कर रहा है. भारतीय रेलवे के अनुसार आज से 2354 ट्रेनों का टाइम टेबल चेंज किया जा रहा है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

6. आज से बदलेंगे ये नियम, चेकबुक संबंधित रूल्स से लेकर सैलरी पर पड़ेगा असर

आज से हम सभी को कई नए बदलावों से (changes from 1 October 2021) रूबरू होना पड़ेगा. अक्टूबर की शुरुआत से ही बैंक और सैलरी से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. पढ़ें ये खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. सरकारी वकीलों की रिटायरमेंट सीमा 62 से बढ़ाकर की जाएगी 65, विधि मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की घोषणा

मध्य प्रदेश के विधि मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घोषणा की है कि शासकीय अधिवक्ताओं की सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 65 की जाएगी. यह घोषणा मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक लॉ कॉलेज के उद्घाटन के दौरान की है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

2. नवीनतम शिक्षा सत्र में पिछड़ा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, तय समय से तीन हफ्ते देरी से शुरू होगा सत्र

राज्य शासन और उच्च शिक्षा विभाग (State Government and Higher Education Department) नवीनतम शिक्षा सत्र (Latest Academic Session) शुरुआत करने को लेकर भी निर्देश जारी किए गए थे. लेकिन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का शिक्षण सत्र पटरी से उतरा नजर आ रहा है. इस बार डीएवीवी का शिक्षा सत्र तय समय से तीन हफ्ते देरी से शुरू होगा. यहां पढ़ें खबर

3. गरीब के निवाले पर डाका! ऐसे होती है राशन की कालाबाजारी, पकड़े गए आरोपियों ने किए बड़े खुलासे

इंदौर में कालाबाजारियों और मिलावटखोरों (Black marketing of ration)के खिलाफ क्राइम ब्रांच(crime branch) का एक्शन लगातार जारी है. क्राइम ब्रांच ने आजाद नगर स्थित गोडाउन पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में चावल बरामद किया है. ये चावल राशन की दुकानों में गरीबों को दिया जाना था. लेकिन कालाबाजारी के जरिए इन गोदामों में पहुंच गया. पढ़ें खबर

4. DSP करते रहे इंतजार, कॉन्स्टेबल दे आए दबिश, तलाशी में निकले 2 लाख रुपए तो पकड़ा गया झूठ, 6 निलंबित

भिंड में बिना टीम लीडर के दबिश देने और अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश करने वाले 6 आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. इनके पास से जुए की फड़ से जब्त किए गए 2 लाख रुपए जब्त किए गए तब आरक्षकों के झूठ का खुलासा हुआ. विस्तार से पढ़ें खबर

5. 'महाकाल' की नगरी को मिलेगी नई पहचान, 2 साल में 15 करोड़ की लागत से तैयार होगी साइंस सिटी

महाकाल (Mahakal) की नगरी के अलावा अब उज्जैन (Ujjain) साइंस सिटी (Science City) के रूप में भी पहचाना जाएगा. यहां अगले दो सालों में करीब 15 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से थ्रीडी स्टूडियो (3D Studio), इनोवेशन हब (Innovation Hub) और लैब (Lab) बनकर तैयार होगा. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सीएम शिवराज, 15 नवंबर को होने वाले जनजातीय दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने का दिया न्योता

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मध्यप्रदेश में चलाई जा रही केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति पर बात हुई. इसके अलावा 15 नवंबर को मनाए जाने वाले जनजातीय दिवस को लेकर भी पीएम को जानकारी दी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पीएम ने प्रदेश में बांस और चंदन की खेती को बढ़ाए का भी सुक्षाव दिया है. इसके अलावा प्रदेश के पहचान बासमती चावल को एक्सपोर्ट किए जाने की बात भी कही है. पढ़ें खबर

7. शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों ने की दिग्विजय सिंह पर FIR की मांग, कहा- "उनका इलाज करवाया जाए, पैसा हम देंगे"

सरस्वती शिशु मंदिर पर दिए बयानों को लेकर दिग्विजय सिंह की मुश्किल बढ़ने लगी है. दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग लेकर ग्वालियर में शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों ने एसपी को ज्ञापन दिया. यहां पढ़ें खबर

8. कैप्टन अमरिंदर की हुंकार- सिद्धू को नहीं जीतने दूंगा, डोभाल से राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर मिला

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amarinder Singh) ने दिल्ली से पंजाब लौटने के बाद पत्रकारों से बात की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ मुलाकात के बाद कैप्टन ने पहली प्रेस मीट में अमरिंदर ने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े किए. उन्होंने दावा किया, 'कांग्रेस नीचे की ओर जा रही है. वरिष्ठ नेताओं की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है.' डोभाल से मिलने को लेकर अमरिंदर ने कहा कि पंजाब से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को लेकर उन्होंने डोभाल से मुलाकात की है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

9. मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं लेकिन कांग्रेस छोड़ रहा हूं : अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वे भाजपा का दमन नहीं थाम रहें है, सिर्फ कांग्रेस छोड़ रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर

किसान आंदोलन पर SC सख्त, कहा-राजमार्गों को हमेशा के लिए कैसे किया जा सकता है अवरुद्ध

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल पारित तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा किए गए विरोध के हिस्से के रूप में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सड़क नाकाबंदी को अस्वीकार करते हुए सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि राजमार्गों को हमेशा के लिए कैसे अवरुद्ध किया जा सकता है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर

10. कैप्टन से मुलाकात के बाद डोभाल पहुंचे शाह के आवास

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की. समझा जा रहा है कि उन्होंने पंजाब की पाकिस्तान से लगी सीमा पर ड्रोन से हथियार गिराए जाने सहित कई अन्य सुरक्षा बिंदुओं पर बात की. वहीं अमरिंदर सिंह से बात करने के बाद अजीत डोभाल गृहमंत्री अमित शाह से विचार-विमर्श के लिए उनके आवास पहुंच चुके हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

11. पीएम मोदी ने जयपुर के 'सिपेट' का उद्घाटन किया, चार चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के जयपुर स्थित पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET) का उद्घाटन किया और राज्य के चार नए चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला भी रखी. पढ़िए पूरी खबर

12. रामोजी फिल्म सिटी : 8 अक्टूबर से फिर शुरू हो रही रोमांच की अनूठी दुनिया

आपका इंतजार खत्म हो रहा है. रामोजी फिल्म सिटी एक बार फिर आपका बेहतरीन मनोरंजन करने के लिए तैयार है. 8 अक्टूबर से यहां पर्यटन का संचालन शुरू हो रहा है. COVID-19 सुरक्षा-सावधानियों का ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तो देर किस बात की आइए और 2000 एकड़ में फैले सिने-जादू की इस अद्भुत दुनिया का आनंद उठाइए. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

MUST READ

1. OBC Reservation: OBC को 27% आरक्षण देने के मामले में रोक बरकरार, HC में 7 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग (OBC Category) को 27% आरक्षण (Reservation) पर अभी तक कोई समाधान नहीं निकल सका है. हाईकोर्ट ने एक बार इस मामले में अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को किए जाने का निर्देश दिया है. फिलहाल इस मामले में अगली सुनवाई तक रोक बरकरार रहेगी. कोर्ट ने मामले में यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. यहां पढ़ें खबर

2. नर्मदा परिक्रमा के लिए दिग्विजय सिंह ने अमित शाह-संघ की खुलकर की तारीफ, 'नर्मदा के पथिक' का हुआ विमोचन

दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा पर लिखी पुस्तक नर्मदा के पथिक (Narmada ke Pathik) का विधानसभा परिसर के मानसरोवर ऑडिटोरियम में विमोचन किया गया. इस दौरान दिग्विजय सिंह का बदला रूप नजर आया, पहली बार ऐसा हुआ, जब दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की खुलकर तारीफ की है. विस्तार से पढ़ें खबर

EXPLAINER

1. खंडवा में सियासी रार, कौन बनेगा उम्मीदवार? दिग्विजय ने अरुण यादव को दी बधाई, 'शेरा' से मिले नरोत्तम

उपचुनाव (By-Election) की तारीखों का ऐलान होने के बाद खंडवा का सियासी पारा गर्म होने लगा है. कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर पूर्व सांसद अरुण यादव और निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह (Former MP Arun Yadav and Independent MLA Surendra Singh) शेरा आमने-सामने आ गए हैं. एक ओर अरुण यादव को पूर्व मुख्यमंत्री ने बधाई दे डाली. वहीं दूसरी ओर टिकट का दावा करने गए शेरा भैया गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलकर लौटे. नेताओं का यह मेल-मिलाप कांग्रेस के लिए खतरा बन सकता है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

2. सेमरा लहरिया हत्याकांड: सिकने लगी सियासी रोटियां, फायदा उठाने के लिए जुटे नेता, यूपी के नेताओं की भी हुई एंट्री

सागर के सेमरा लहरिया में हुए हत्याकांड के मामले में सियासत तेज हो गई है. नेता अपनी अपनी सियासत साधने में लगे हैं. सियासत के चक्कर में इलाके के दो समाज एक दूसरे के सामने खड़े हो गए हैं. इधर इस मामले में अब यूपी के नेताओं की एंट्री यह इशारा कर रही है कि पार्टियां और नेता इसका चुनावी फायदा उठाने की जुगत में है. यहां पढ़ें खबर

3. संगठनों की लड़ाई के कारण खोया हॉकी का वर्चस्व, खिलाड़ियों को दौबारा तैयार करने में जुडे पूर्व ओलंपियन

41 साल पहले जब हॉकी का एक स्वर्णिम दौर था, उस समय टीम में हॉकी की नर्सरी (Hockey Nursery Bhopal) कहे जाने वाला भोपाल का दबदबा होता था. लेकिन हॉकी संगठनों की आपसी लड़ाई के कारण मध्य प्रदेश में हॉकी का वर्चस्व खतरे में आ गया. एक बार फिर पूर्व ओलंपियन मिलकर भोपाल और मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को तैयार करने में जुट गए है. पढ़ें खबर

4. चीन में ऐतिहासिक बिजली संकट : कौन है दोषी ? कोयले की कमी या शी जिनपिंग की पॉलिसी

चीन का बिजली संकट शी जिनपिंग की अपनी नीतियों की देन है. कार्बन न्यूट्रल स्टेट बनने को आतुर चीन ने स्टील और बिजली की डिमांड के बीच कोयले की माइनिंग स्लो कर दी. अब इसका नतीजा पूरा चीन भुगत रहा है. अगर हालात नहीं सुधरे तो ठप पड़ी इंडस्ट्री और कम उत्पादन से सप्लाई चेन टूटने से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चौपट हो सकती है. क्लिक कर पढ़ें रिपोर्ट.

5. वित्त मंत्री को क्यों लगा कि भारत में जरूरी है एसबीआई जैसे चार-पांच बड़े बैंक

भारत में सरकारी और प्राइवेट कुल 33 बैंक हैं, मगर दुनिया के टॉप 50 में किसी का स्थान नहीं है. जब भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था की बात होगी तो जीडीपी के साथ बैंकों की क्षमता का जिक्र होगा. जिस तरह आने वाले समय में देश में आर्थिक तरक्की के सपने संजोये जा रहे हैं, उसके लिए बड़ी रकम वाले बैंक की जरूरत होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बड़े बैंकों की जरूरत बताई है. जानिए बड़े बैंकों की जरूरत के बारे में.

EXCLUSIVE

1. क्या बीजेपी के एजेंट हैं Digvijay Singh, राहुल गांधी किसका कर रहे भला, सुनिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की खरी-खरी

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने एक बार फिर कांग्रेस और उसके शीर्ष नेतृत्व पर हमला बोला है. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में तो बांध ही फूटा हुआ है .कहां तक जोड़ लगाओगे. भगदड़ का माहौल है .राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के कुशल नेतृत्व है पंजाब उड़ रहा है. राजस्थान में भी क्या हो जाए, किसी से छुपा नहीं है. यहां क्लिक कर देखें इंटरव्यू

2. कैप्टन-शाह की मुलाक़ात पर बोले टिकैत- हर बातचीत का मतलब समाधान नहीं

कैप्टन अमरिंदर सिंह की बीजेपी ज्वाइन करने के अटकलों के बीच गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई. दोनों के इस मुलाकात पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कैप्टन केंद्र सरकार में शामिल नहीं है. दोनों के मुलाकात के दौरान हुई बातचीत का मतलब यह नहीं है कि कोई हल निकलेगा. क्लिक कर देखें पूरा साक्षात्कार

3. त्योहारी सीजन में तेजी से फैल सकता है कोरोना, सतर्क रहना होगा : डॉ. गांगुली

भारत में कोविड-19 मामलों में भले ही कमी देखी जा रही है, लेकिन कई क्षेत्रों में केस ज्यादा हैं. आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए विशेष सतर्क रहना होगा. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के पूर्व महानिदेशक डॉ. एनके गंगली ने 'ईटीवी भारत' से विशेष बातचीत में जानिए क्या कहा.

SPECIAL

1. सत्ता का सेमीफाइनल: एमपी के रण में आमने-सामने बीजेपी-कांग्रेस, अब जिताऊ चेहरे की तलाश, दोनों ने किया अपनी-अपनी जीत का दावा

केंद्रीय चुनाव आयोग ने जब से उपचुनाव की तारीखों का एलान किया है, तब से सियासी गलियारे की हलचल तेज हो गई है, साथ ही टिकट के दावेदारों की दौड़ भी भोपाल से बढ़कर दिल्ली तक हो गई है. खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी के हर्षवर्धन के मुकाबले कांग्रेस अरुण यादव पर दांव लगा सकती है, जबकि कांग्रेस का गढ़ भेदने में बीजेपी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. अरुण यादव का नाम लगभग तय माना जा रहा है, दिग्विजय सिंह ने तो उन्हें बधाई भी दे दी है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

VIDEO

1. गजराज की 'पिकनिक', पहले कराई चंपी फिर जोरदार की पार्टी, कल से 'ड्यूटी' पर लौटेंगे, Video देखें

बालाघाट में हर साल की तरह इस साल भी बालाघाट जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व में सैलानियों के लिए उद्यान 1 अक्टूबर से खोला जाएगा. उसके ठीक पहले यहां सात दिवसीय हाथी रिजुविनेशन कैंप का आयोजन किया गया. हाथियों के इस रिजुविनेशन कैंप में 18 विभागीय हांथियों के स्वास्थ्य की विशेष देखरेख की गई. देखें वीडियो

2. ग्रामीणों का 'जल सत्याग्रह', जलभराव की समस्या के विरोध में उतरे, गंदे पानी में लेटकर जताया विरोध, VIDEO देखें

जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने जल सत्याग्रह (Jal Satyagrah) किया, और अपनी मांगों को लेकर जमकर आवाज उठाई. दरअसल यह प्रदर्शन नगर निगम के वॉर्ड नंबर-47 में महाराजपुरा-सुमावली रोड पर किया गया. जहां से छोटे-बड़े 100 से अधिक गांवों तक पहुंचने का रास्ता जाता है. इस रोड के 200 मीटर हिस्से पर दो-दो फीट पानी भरा हुआ है. यहां क्लिक कर देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.