भोपाल। पिछले कुछ समय से पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जाति-जनजाति के साथ लगातार मॉब लिंचिंग हो रही है. शुक्रवार को मॉब लिंचिंग के खिलाफ राजधानी भोपाल में ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि भीड़ तंत्र का होना बहुत गलत है और भीड़ के द्वारा किसी एक इंसान की हत्या करना सरासर नाइंसाफी है.
बोर्ड के सदस्य का कहना है कि पिछले कुछ समय से आए दिन मुसलमान भीड़ तंत्र का शिकार हो रहे हैं. भीड़ इकट्ठा होकर किसी एक इंसान की हत्या कर देती है. जिसका वीडियो भी बनाया जाता है और नारे भी लगवाए जाते हैं. मुस्लिम समुदाय भी इसी हिंदुस्तान के रहने वाले हैं और हमारे खिलाफ इस तरह भीड़ का इकठ्ठा होना गलत है. ये देश के लिए उचित नहीं हैं.
बोर्ड का कहना है कि मॉब लिंचिंग संविधान के खिलाफ है. केंद्र सरकार से मॉब लिंचिंग के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सिर्फ 3 से लेकर 6 साल तक की सजा काफी नहीं है. इसके खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाया जाना चाहिए और हो सके तो इसमें सजा-ए-मौत का प्रावधान होना चाहिए.