भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 31 अगस्त तक के लिए प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में 31 अगस्त तक प्रदेश के सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूल को बंद रखने के लिए कहा है. इससे पहले 31 जुलाई तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश स्कूल विभाग की ओर से जारी किया गया था.
31 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि कोरोना वायरस और उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव को देखते हुए राज्य शासन ने ये निर्णय लिया है कि आगामी 31 अगस्त तक प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल बंद रहेंगे. साथ ही समय-समय पर जारी विभागीय आदेश अनुसार ऑनलाइन अध्यापन की गतिविधियां जारी रखी जा सकेगी.