भोपाल। कोरोना काल में जहां सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग प्रभावित हुआ है. अब जिस को पटरी पर लाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष के छात्रों के परीक्षा तिथि और परीक्षा परिणाम की डेट भी घोषित कर दिए गए हैं. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाएंगी और इनके परिणाम 30 अक्टूबर तक घोषित किए जाएंगे. तो वहीं ऑनलाइन ही प्रवेश को लेकर भी 1252 महाविद्यालयों में छात्रों ने आवेदन किए हैं.
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश के 1252 महाविद्यालय में प्रवेश के लिए करीब 412557 छात्रों ने पंजीयन कराया है. परीक्षा तिथि को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री का कहना है कि सभी छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं घर भेजी जाएंगी, जिसे वह नजदीकी उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र में जमा कर आएंगे और जल्दी उनका रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
इसके साथ ही ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन भी शुरू किया जाएगा. एक अक्टूबर 2020 से नवंबर 2020 तक ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. इसको लेकर पाठ्य सामग्री विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध होगी. इसके साथ ही स्नातक स्तर की पाठ्यक्रमों में आकाशवाणी के माध्यम से व्याख्यान का प्रसारण किया जाएगा.
इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग गुगल मीटे, वेबेक्स माइक्रोसॉफ्ट के माध्यम से छोटे-छोटे ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करने को लेकर भी कार योजना बना रहा है. तो वहीं अतिथि विद्वानों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री का कहना है कि प्रदेश के महाविद्यालयों में 26 विषयों में 842 सीटों के लिए अति विद्वानों ने आवेदन किया गया है और कुल 774 की विद्वानों के लिए मैच लिस्ट बनाई गई है.