ETV Bharat / state

अजय विश्नोई की नाराजगी पर कांग्रेस का तंज

अजय विश्नोई की नाराजगी पर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने खून पसीने से सींचकर भाजपा को वटवृक्ष बनाया उन लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है.

Ajay Vishnoi
अजय विश्नोई
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 4:12 PM IST

भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में सिर्फ दो नए मंत्रियों को स्थान मिला, वो भी सिंधिया खेमे के नेताओं को. ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को स्थान मिलने के बाद भाजपा की अंतर्कलह उजागर हो गई है. खासकर पूर्व मंत्री और जबलपुर के पाटन से विधायक अजय विश्नोई ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. अजय विश्नोई की नाराजगी के बाद जहां कांग्रेस बीजेपी पर तेज कने लगी है.

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा

कांग्रेस विधायक पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने तंज कसा है, तो सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि अगर विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव करा लिया जाए, तो भाजपा के 30-35 विधायक कांग्रेस में आ जाएंगे. कांग्रेस सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उन्होंने यह भी कहा है कि जिन लोगों ने अपने खून पसीने से बीजेपी को पौधे से वटवृक्ष बनाया है, उनके साथ ही यह धोखा है.

स्पीकर चुनाव हुए तो 30-35 में आ जाएगी भाजपा

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि यह मंत्रिमंडल का विस्तार उन लोगों के साथ धोखा है, जिन्होंने खून पसीने से भाजपा के पौधे को सींचकर वटवृक्ष बनाया है. विधायक जिनके जीवन का अंतिम चरण है, उन लोगों को बीजेपी में आशा बना रखी थी कि मंत्रिमंडल विस्तार में कहीं ना कहीं आपका नंबर लगेगा. लेकिन विस्तार में उन्हें कोई पूंछा तक नहीं.

पूर्व मंत्री और कांग्रेसी विधायक सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि स्पीकर-डिप्टी स्पीकर के चुनाव के कारण 3 दिन की विधानसभा नहीं चलने दी गई. मध्य प्रदेश की जनता और कांग्रेस को साजिश का शिकार बना रहे हैं शिवराज. 3 दिनों में स्पीकर-डिप्टी स्पीकर के चुनाव होते, तो भाजपा को अपनी जमीन पता चल जाता.

अजय विश्नोई ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी

जबलपुर के पाटन से भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है, उन्होंने कहा है कि 'महाकौशल' अब उड़ नहीं सकता फड़फड़ा सकता है. मध्य प्रदेश में सरकार का पूर्ण विस्तार हो गया है. ग्वालियर, चंबल, भोपाल, मालवा क्षेत्र का हर दूसरा विधायक मंत्री है. सागर, शहडोल संभाग का हर तीसरा भाजपा विधायक मंत्री है.

आगे उन्होंने लिखा है कि

महाकौशल के 13 भाजपा विधायकों में से एक को तथा रीवा संभाग में 18 भाजपा विधायकों में से एक को राज्य मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है. महाकौशल और विंध्य अब फड़फड़ा सकते हैं, उड़ नहीं सकते. महाकौशल और विंध्य को अब खुश रहना होगा. खुशामद करते रहना होगा,,,बधाई.

मंत्रिमंडल में मिला सिर्फ सिंधिया समर्थकों को स्थान

रविवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में अंदाजा लगाया जा रहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो खास समर्थक गोविंद सिंह राजपूत और तुलसीराम सिलावट के अलावा महाकौशल और विंध्य इलाके से किसी ना किसी को स्थान जरूर मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राज्यपाल ने सिर्फ गोविंद राजपूत और तुलसीराम सिलावट को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

महाकौशल, विंध्य और मालवा की उपेक्षा

शिवराज मंत्रिमंडल में अभी तक महाकौशल विंध्य और मालवा अंचल को विशेष प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. जबकि बुंदेलखंड के एक ही जिले सागर से तीन विधायक मंत्री बन गए हैं. महाकौशल और विंध्य से केवल एक-एक विधायक को मंत्री मंडल में स्थान मिल हैं.

भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में सिर्फ दो नए मंत्रियों को स्थान मिला, वो भी सिंधिया खेमे के नेताओं को. ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को स्थान मिलने के बाद भाजपा की अंतर्कलह उजागर हो गई है. खासकर पूर्व मंत्री और जबलपुर के पाटन से विधायक अजय विश्नोई ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. अजय विश्नोई की नाराजगी के बाद जहां कांग्रेस बीजेपी पर तेज कने लगी है.

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा

कांग्रेस विधायक पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने तंज कसा है, तो सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि अगर विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव करा लिया जाए, तो भाजपा के 30-35 विधायक कांग्रेस में आ जाएंगे. कांग्रेस सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उन्होंने यह भी कहा है कि जिन लोगों ने अपने खून पसीने से बीजेपी को पौधे से वटवृक्ष बनाया है, उनके साथ ही यह धोखा है.

स्पीकर चुनाव हुए तो 30-35 में आ जाएगी भाजपा

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि यह मंत्रिमंडल का विस्तार उन लोगों के साथ धोखा है, जिन्होंने खून पसीने से भाजपा के पौधे को सींचकर वटवृक्ष बनाया है. विधायक जिनके जीवन का अंतिम चरण है, उन लोगों को बीजेपी में आशा बना रखी थी कि मंत्रिमंडल विस्तार में कहीं ना कहीं आपका नंबर लगेगा. लेकिन विस्तार में उन्हें कोई पूंछा तक नहीं.

पूर्व मंत्री और कांग्रेसी विधायक सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि स्पीकर-डिप्टी स्पीकर के चुनाव के कारण 3 दिन की विधानसभा नहीं चलने दी गई. मध्य प्रदेश की जनता और कांग्रेस को साजिश का शिकार बना रहे हैं शिवराज. 3 दिनों में स्पीकर-डिप्टी स्पीकर के चुनाव होते, तो भाजपा को अपनी जमीन पता चल जाता.

अजय विश्नोई ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी

जबलपुर के पाटन से भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है, उन्होंने कहा है कि 'महाकौशल' अब उड़ नहीं सकता फड़फड़ा सकता है. मध्य प्रदेश में सरकार का पूर्ण विस्तार हो गया है. ग्वालियर, चंबल, भोपाल, मालवा क्षेत्र का हर दूसरा विधायक मंत्री है. सागर, शहडोल संभाग का हर तीसरा भाजपा विधायक मंत्री है.

आगे उन्होंने लिखा है कि

महाकौशल के 13 भाजपा विधायकों में से एक को तथा रीवा संभाग में 18 भाजपा विधायकों में से एक को राज्य मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है. महाकौशल और विंध्य अब फड़फड़ा सकते हैं, उड़ नहीं सकते. महाकौशल और विंध्य को अब खुश रहना होगा. खुशामद करते रहना होगा,,,बधाई.

मंत्रिमंडल में मिला सिर्फ सिंधिया समर्थकों को स्थान

रविवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में अंदाजा लगाया जा रहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो खास समर्थक गोविंद सिंह राजपूत और तुलसीराम सिलावट के अलावा महाकौशल और विंध्य इलाके से किसी ना किसी को स्थान जरूर मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राज्यपाल ने सिर्फ गोविंद राजपूत और तुलसीराम सिलावट को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

महाकौशल, विंध्य और मालवा की उपेक्षा

शिवराज मंत्रिमंडल में अभी तक महाकौशल विंध्य और मालवा अंचल को विशेष प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. जबकि बुंदेलखंड के एक ही जिले सागर से तीन विधायक मंत्री बन गए हैं. महाकौशल और विंध्य से केवल एक-एक विधायक को मंत्री मंडल में स्थान मिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.