भोपाल। गणतंत्र दिवस के नजदीक आते ही सुरक्षा के इंतजामों में बढ़ोतरी भोपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा कर दी गई है. इसके चलते 20 जनवरी से 30 जनवरी तक एयरपोर्ट प्रवेश टिकट पर रोक लगा दी गई है. अब केवल कंफर्म टिकट से ही यात्री प्रवेश कर पाएंगे.
भोपाल एयरपोर्ट प्राधिकरण ने किया ट्वीट
भोपाल एयरपोर्ट प्राधिकरण ने ट्वीट कर यात्रियों को समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की. दरअसल 26 जनवरी के मद्देनजर चेकिंग पॉइंट में बढ़ोत्तरी की गई है. अब एयरपोर्ट पर कई स्तर की चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. वहीं भोपाल एयरपोर्ट में आज से 30 जनवरी तक एयरपोर्ट प्रवेश टिकट पर रोक भी लगा दी गई है. अब केवल कंफर्म टिकट यात्री ही प्रवेश कर सकेंगे.
भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विवेक ने बताया की हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त को सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर टिकट को बंद कर दिया जाता है. इस साल भी सुरक्षाकर्मी विशेष रूप से एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों की चेकिंग कर रही है. कई सुरक्षा के मापदंडों के बाद ही यात्रियों को तबीयत की अनुमति दी जा रही है.