ETV Bharat / state

एयर ट्रैफिक बढ़ा पर कनेक्टिविटी में पिछड़ा भोपाल, ग्वालियर निकला आगे

भोपाल के मुकाबले देखा जाए तो ग्वालियर सीधी कनेक्टिविटी के मामले में आगे हो गया है. ऐसे में कांग्रेस भाजपा पर निशाना साध रही है. वहीं जानकारों का कहना है कि भोपाल का एयर ट्रैफिक काफी अच्छा है. इसके बावजूद कनेक्टिविटी नहीं मिल पा रही है.

bhopal airport
भोपाल एयरपोर्ट
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 12:44 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एयर कनेक्टीविटी (Bhopal Air Connectivity) के मामले में ग्वालियर, इंदौर से पिछड़ गया है. पिछले दिनों में मध्यप्रदेश में उड़ान योजना (MP Flying Scheme) के तहत 44 फ्लाइटें (New Flights MP) शुरू हुईं, लेकिन इसमें भोपाल से एक भी फ्लाइट शुरू नहीं हो सकी. सबसे ज्यादा फ्लाइट ग्वालियर (Number of Flights in Gwalior) से 22 शुरू हुई हैं. जबकि जबलपुर से 16 और इंदौर से 6 फ्लाइट शुरू की गईं. भोपाल से कोलकाता (Bhopal To Kolkata Flight), जम्मू, अहमदाबाद के बीच सीधे उड़ान अब तक शुरू नहीं हो पाईं. स्पाइस जेट का बेस स्टेशन (Spice Jet Base Station) पहले ही बंद हो चुका है.

भोपाल से नई फ्लाइट शुरू नहीं करने पर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना.

भोपाल से इन शहरों के बीच सीधी उडान
अभी भोपाल से दिल्ली, मुंबई के अलावा बेंग्लुरू, पुणे, हैदराबाद (Bhopal To Hyderabad Flight) और इलाहाबाद (Bhopal To Allahabad Flight) तक सीधी उड़ान है. कोलकाता, जम्मू, अहमदाबाद के लिए भोपाल से कोई उड़ान नहीं है. हालांकि आगामी 20 सितंबर से इंडिगो (Indigo Flight) की अहमदाबाद और आगरा की फ्लाइट शुरू होनी है. भोपाल के मुकाबले देखा जाए तो ग्वालियर सीधी कनेक्टिविटी (Gwalior Air Connectivity) के मामले में आगे हो गया है. वहीं भोपाल से दुबई (Bhopal To Dubai Flight) के बीच उड़ान भी अभी तक शुरू नहीं हो सकी है.

भोपाल में बढ़ी पैसेंजर्स की संख्या
भोपाल से पिछले साल की अपेक्षा एयर पैसेंजर्स (Air Passengers) की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी हुई है. जुलाई 2020 में भोपाल से 14 हजार 438 यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए हवाई यात्रा की थी, जबकि इस साल जुलाई 2021 में 48 हजार 68 यात्रियों ने हवाई यात्रा की है. इसी तरह पिछले साल अप्रैल से जुलाई के बीच 30 हजार यात्रियों ने हवाई यात्रा की थी, जबकि इस साल यात्रियों की संख्या बढ़कर इन चार माह में 1 लाख 24 हजार 816 पहुंच गई है.

एयर इंडिया की फ्लाइट अभी तक नहीं हुई शुरू
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया मैनेजमेंट कमेटी (Travel Agent Association of India Management Committee) के सदस्य सुनील नोटानी कहते हैं कि कोरोना काल के दौरान बंद हुई एयर इंडिया (Air India Jaipur Flight) की जयपुर, रायपुर फ्लाइट भी अभी तक शुरू नहीं हो सकी है. इंडिगो ने लखनऊ और कोलकाता तक डायरेक्ट फ्लाइट पहले ही बंद कर दी है. हालांकि अभी तक इसका नया शेड्यूल (New Schedule of Bhopal Flights) जारी नहीं हो पाया है.

कोलकाता, लखनऊ और दुबई के लिए मिले भोपाल को फ्लाइट
भोपाल में एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए मुहिम चलाने वाली संस्था सपोर्ट भोपाल फाॅर एयर कनेक्टिविटी (Support Bhopal for Air Connectivity) की फाउंडर मेंबर प्राची बलुआपुरी कहती हैं कि भोपाल में एयर ट्रैफिक (Air Traffic Bhopal) का ग्रोथ रेट प्रदेश में सबसे ज्यादा है. पिछले बीते दो साल 2018 और 2019 में फ्लाइट बढ़ने के बाद एक भी बार ऐसा नहीं हुआ, जब फ्लाइट खाली गई हों. हमने एक साल में 190 फीसदी का ग्रोथ रेट लिया था.

Good News: भोपाल एयरपोर्ट पर फिर से चहल पहल

भोपाल में ट्रैफिक और पेइंग कैपिसिटी (Paying Capacity Bhopal) अच्छी है, इसलिए भोपाल को बहुत ज्यादा बेसिक कनेक्टिविटी मिलनी चाहिए. शहर में बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल के लोग हैं, लेकिन इस रूट के लिए एक भी फ्लाइट नहीं हैं. भोपाल-पटना-कोलकाता-लखनऊ और भोपाल से बेंगलुरू-कोच्चि, त्रिवेंद्रम रूट फिर से शुरू किया जाना चाहिए. दुबई के लिए भी सीधे फ्लाइट भोपाल से होनी चाहिए. इसके अलावा गोवा (Bhopal To Goa Direct Flight) जाने के लिए कोई डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है. अभी लोगों को इंदौर से होकर गोवा (Indore to Goa Flight) जाना पड़ता है.

भोपाल को हैं इंतजार
भोपाल से स्पाइस जेट का बेस स्टेशन पहले ही बंद हो चुका है, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (Union Minister Jyotiraditya Scindia) बनने के बाद स्पाइस जेट ने ग्वालियर से कोलकाता (Gwalior to Kolkata Flight), जम्मू (Gwalior to Jammu Flight) तक की सीधी उड़ान शुरू कर दी है. भोपाल से ग्वालियर और इंदौर की सीधी उड़ान नहीं है, लेकिन ग्वालियर को दिल्ली और इंदौर से जोड़ा जा चुका है. ग्वालियर और जयपुर के बीच भी एयर कनेक्टिविटी हो गई है. भोपाल को अभी भी इसका इंतजार है।

क्या कहते हैं एयरपोर्ट डायरेक्टर
उधर, भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर (Bhopal Airport Director) केएल अग्रवाल के मुताबिक भोपाल में एयर ट्रैफिक अच्छा है. यहां एयर कनेक्टिविटी बढ़ने की बेहतर संभावनाएं हैं. जहां तक स्पाइस जेट के बेस स्टेशन का सवाल है, हमने निजी एयरलाइंस कंपनियों (Private Airline Company) को बेस स्टेशन बनाने के लिए कहा है.

कांग्रेस बोली कांग्रेस के समय शुरू फ्लाइट फिर नहीं करा सके शुरू
उधर कांग्रेस आरोप लगा रही है कि एयर कनेक्टिविटी के मामले में भी अपने क्षेत्र को प्राथमिकता दे रहे हैं. नई फ्लाइट शुरू करने के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव के मुताबिक भोपाल में जिस तरह की डिमांड है, उतनी फ्लाइट शुरू नहीं की गई हैं. पिछले दिनों इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर से कई फ्लाइट शुरू हुईं. भोपाल में भी एयर ट्रैफिक अच्छा है और एयर कनेक्टिविटी बढ़ाई जानी चाहिए. उधर, बीजेपी के आरोपों को लेकर बीजेपी प्रवक्ता लोकेन्द्र पाराशर कहते हैं कि बीजेपी की स्थिति सिर्फ आरोप लगाने तक ही रह गई है. उनके पास प्रदेश में एक ही जनाधार वाला नेता ही रह गया था, उसे भी उन्होंने खो दिया.

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एयर कनेक्टीविटी (Bhopal Air Connectivity) के मामले में ग्वालियर, इंदौर से पिछड़ गया है. पिछले दिनों में मध्यप्रदेश में उड़ान योजना (MP Flying Scheme) के तहत 44 फ्लाइटें (New Flights MP) शुरू हुईं, लेकिन इसमें भोपाल से एक भी फ्लाइट शुरू नहीं हो सकी. सबसे ज्यादा फ्लाइट ग्वालियर (Number of Flights in Gwalior) से 22 शुरू हुई हैं. जबकि जबलपुर से 16 और इंदौर से 6 फ्लाइट शुरू की गईं. भोपाल से कोलकाता (Bhopal To Kolkata Flight), जम्मू, अहमदाबाद के बीच सीधे उड़ान अब तक शुरू नहीं हो पाईं. स्पाइस जेट का बेस स्टेशन (Spice Jet Base Station) पहले ही बंद हो चुका है.

भोपाल से नई फ्लाइट शुरू नहीं करने पर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना.

भोपाल से इन शहरों के बीच सीधी उडान
अभी भोपाल से दिल्ली, मुंबई के अलावा बेंग्लुरू, पुणे, हैदराबाद (Bhopal To Hyderabad Flight) और इलाहाबाद (Bhopal To Allahabad Flight) तक सीधी उड़ान है. कोलकाता, जम्मू, अहमदाबाद के लिए भोपाल से कोई उड़ान नहीं है. हालांकि आगामी 20 सितंबर से इंडिगो (Indigo Flight) की अहमदाबाद और आगरा की फ्लाइट शुरू होनी है. भोपाल के मुकाबले देखा जाए तो ग्वालियर सीधी कनेक्टिविटी (Gwalior Air Connectivity) के मामले में आगे हो गया है. वहीं भोपाल से दुबई (Bhopal To Dubai Flight) के बीच उड़ान भी अभी तक शुरू नहीं हो सकी है.

भोपाल में बढ़ी पैसेंजर्स की संख्या
भोपाल से पिछले साल की अपेक्षा एयर पैसेंजर्स (Air Passengers) की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी हुई है. जुलाई 2020 में भोपाल से 14 हजार 438 यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए हवाई यात्रा की थी, जबकि इस साल जुलाई 2021 में 48 हजार 68 यात्रियों ने हवाई यात्रा की है. इसी तरह पिछले साल अप्रैल से जुलाई के बीच 30 हजार यात्रियों ने हवाई यात्रा की थी, जबकि इस साल यात्रियों की संख्या बढ़कर इन चार माह में 1 लाख 24 हजार 816 पहुंच गई है.

एयर इंडिया की फ्लाइट अभी तक नहीं हुई शुरू
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया मैनेजमेंट कमेटी (Travel Agent Association of India Management Committee) के सदस्य सुनील नोटानी कहते हैं कि कोरोना काल के दौरान बंद हुई एयर इंडिया (Air India Jaipur Flight) की जयपुर, रायपुर फ्लाइट भी अभी तक शुरू नहीं हो सकी है. इंडिगो ने लखनऊ और कोलकाता तक डायरेक्ट फ्लाइट पहले ही बंद कर दी है. हालांकि अभी तक इसका नया शेड्यूल (New Schedule of Bhopal Flights) जारी नहीं हो पाया है.

कोलकाता, लखनऊ और दुबई के लिए मिले भोपाल को फ्लाइट
भोपाल में एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए मुहिम चलाने वाली संस्था सपोर्ट भोपाल फाॅर एयर कनेक्टिविटी (Support Bhopal for Air Connectivity) की फाउंडर मेंबर प्राची बलुआपुरी कहती हैं कि भोपाल में एयर ट्रैफिक (Air Traffic Bhopal) का ग्रोथ रेट प्रदेश में सबसे ज्यादा है. पिछले बीते दो साल 2018 और 2019 में फ्लाइट बढ़ने के बाद एक भी बार ऐसा नहीं हुआ, जब फ्लाइट खाली गई हों. हमने एक साल में 190 फीसदी का ग्रोथ रेट लिया था.

Good News: भोपाल एयरपोर्ट पर फिर से चहल पहल

भोपाल में ट्रैफिक और पेइंग कैपिसिटी (Paying Capacity Bhopal) अच्छी है, इसलिए भोपाल को बहुत ज्यादा बेसिक कनेक्टिविटी मिलनी चाहिए. शहर में बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल के लोग हैं, लेकिन इस रूट के लिए एक भी फ्लाइट नहीं हैं. भोपाल-पटना-कोलकाता-लखनऊ और भोपाल से बेंगलुरू-कोच्चि, त्रिवेंद्रम रूट फिर से शुरू किया जाना चाहिए. दुबई के लिए भी सीधे फ्लाइट भोपाल से होनी चाहिए. इसके अलावा गोवा (Bhopal To Goa Direct Flight) जाने के लिए कोई डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है. अभी लोगों को इंदौर से होकर गोवा (Indore to Goa Flight) जाना पड़ता है.

भोपाल को हैं इंतजार
भोपाल से स्पाइस जेट का बेस स्टेशन पहले ही बंद हो चुका है, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (Union Minister Jyotiraditya Scindia) बनने के बाद स्पाइस जेट ने ग्वालियर से कोलकाता (Gwalior to Kolkata Flight), जम्मू (Gwalior to Jammu Flight) तक की सीधी उड़ान शुरू कर दी है. भोपाल से ग्वालियर और इंदौर की सीधी उड़ान नहीं है, लेकिन ग्वालियर को दिल्ली और इंदौर से जोड़ा जा चुका है. ग्वालियर और जयपुर के बीच भी एयर कनेक्टिविटी हो गई है. भोपाल को अभी भी इसका इंतजार है।

क्या कहते हैं एयरपोर्ट डायरेक्टर
उधर, भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर (Bhopal Airport Director) केएल अग्रवाल के मुताबिक भोपाल में एयर ट्रैफिक अच्छा है. यहां एयर कनेक्टिविटी बढ़ने की बेहतर संभावनाएं हैं. जहां तक स्पाइस जेट के बेस स्टेशन का सवाल है, हमने निजी एयरलाइंस कंपनियों (Private Airline Company) को बेस स्टेशन बनाने के लिए कहा है.

कांग्रेस बोली कांग्रेस के समय शुरू फ्लाइट फिर नहीं करा सके शुरू
उधर कांग्रेस आरोप लगा रही है कि एयर कनेक्टिविटी के मामले में भी अपने क्षेत्र को प्राथमिकता दे रहे हैं. नई फ्लाइट शुरू करने के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव के मुताबिक भोपाल में जिस तरह की डिमांड है, उतनी फ्लाइट शुरू नहीं की गई हैं. पिछले दिनों इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर से कई फ्लाइट शुरू हुईं. भोपाल में भी एयर ट्रैफिक अच्छा है और एयर कनेक्टिविटी बढ़ाई जानी चाहिए. उधर, बीजेपी के आरोपों को लेकर बीजेपी प्रवक्ता लोकेन्द्र पाराशर कहते हैं कि बीजेपी की स्थिति सिर्फ आरोप लगाने तक ही रह गई है. उनके पास प्रदेश में एक ही जनाधार वाला नेता ही रह गया था, उसे भी उन्होंने खो दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.