ETV Bharat / state

AIIMS BHOPAL अब देश के टॉप संस्थानों में शामिल, जटिल यूरोलॉजिकल कैंसर की सर्जरी की सुविधा उपलब्ध - एक साल में सात मरीजों की सर्जरी

एम्स भोपाल चिकित्सा के क्षेत्र में नित नये आयाम गढ़ते हुए अब देश के उन चुनिंदा संस्थानों में शामिल हो गया है, जहां जटिलतम यूरोलॉजिकल कैंसर के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है. विगत एक वर्ष में एम्स के यूरोलॉजी विभाग ने 7 रेडिकल सिस्टेक्टॉमी 6 रेडिकल प्रोस्टेक्टॉमी एवं 23 रेडिकल नेफ्रेक्टॉमी के आपरेशन किए. इस प्रकार एम्स भोपाल जटिलतम कैंसर का उपचार करने वाले देश के अग्रणी संस्थानों में शामिल हो गया है. AIIMS Bhopal record, Urological cancer surgery possible, Facility available AIIMS Bhopal

AIIMS BHOPAL Urological cancer surgery possible
एम्स भोपाल में अब जटिल यूरोलॉजिकल कैंसर की सर्जरी की सुविधा उपलब्ध
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 6:20 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 6:41 PM IST

भोपाल। पहले इन जटिल यूरोलॉजिकल आपरेशन के लिए मरीजों को दिल्ली, मुम्बई या अहमदाबाद का रुख करना पड़ता था. अब यह जटिलतम आपरेशन एम्स भोपाल में सफलतापूर्वक सम्पन्न किए जा रहे हैं. यहां तक कि अब अन्य राज्यों के कैंसर मरीज इन जटिल आपरेशन कराने एम्स भोपाल आ रहे हैं. एम्स भोपाल में विश्व स्तरीय उत्कृष्ट सेवाएं अति न्यून व्यय पर उपलब्ध हैं. यही कारण है कि एम्स भोपाल में अन्य राज्यों के मरीज भी उपचार के लिए आ रहे हैं.

सात घंटे में की सफल सर्जरी : मरीज शशीधरन केरल राज्य के निवासी हैं, लेकिन मूत्राशय के कैंसर से ग्रसित होने पर रेडिकल सिस्टेक्टॉमी का जटिल आपरेशन कराने एम्स भोपाल आए. एम्स भोपाल में किए गए इस आपरेशन में मरीज के कैंसर से संक्रमित संपूर्ण मूत्राशय को निकाल कर आंतों के माध्यम से नए मूत्र मार्ग की संरचना की गई. इस जटिल आपरेशन में 7 घंटे का समय लगा. इसी प्रकार मरीज नरेंद्र अलीगढ एम्स के निवासी हैं. इन्होने भी अपने मूत्राशय के कैंसर के आपरेशन के लिए एम्स भोपाल को चुना. मरीज नरेंद्र का भी रेडिकल सिस्टेक्टॉमी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

Bhopal AIIMS के नए डायरेक्टर अजय सिंह की ETV भारत से खास बातचीत, कहा- अब मरीजों को मिलेंगी निशुल्क और सस्ती दवाएं

एक साल में सात मरीजों की सर्जरी : विगत एक वर्ष में 7 मरीजों का रेडिकल सिस्टेक्टॉमी आपरेशन हुआ है. सभी सातों मरीज कैंसर को हराकर स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं. इन सभी आपरेशन में एनेस्थिसिया विभाग के चिकित्सकों का विशेष सहयोग रहा. एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक डॉ.अजय सिंह द्वारा यूरोलॉजी विभाग में किए जा रहे जटिलतम आपरेशन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगे और भी अधिक कैंसर मरीजों की उपचार की सुविधा बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैं. डॉ. अजय सिंह के मार्गदर्शन में यूरोलॉजी विभाग जल्द ही यूरोलॉजी विभाग से संबंधित किडनी, प्रोस्टेट, टेस्टिस एवं मूत्राशय के कैंसर की विषेश ओपीडी प्रारम्भ करने जा रहा है. AIIMS Bhopal record, Urological cancer surgery possible, Facility available AIIMS Bhopal

भोपाल। पहले इन जटिल यूरोलॉजिकल आपरेशन के लिए मरीजों को दिल्ली, मुम्बई या अहमदाबाद का रुख करना पड़ता था. अब यह जटिलतम आपरेशन एम्स भोपाल में सफलतापूर्वक सम्पन्न किए जा रहे हैं. यहां तक कि अब अन्य राज्यों के कैंसर मरीज इन जटिल आपरेशन कराने एम्स भोपाल आ रहे हैं. एम्स भोपाल में विश्व स्तरीय उत्कृष्ट सेवाएं अति न्यून व्यय पर उपलब्ध हैं. यही कारण है कि एम्स भोपाल में अन्य राज्यों के मरीज भी उपचार के लिए आ रहे हैं.

सात घंटे में की सफल सर्जरी : मरीज शशीधरन केरल राज्य के निवासी हैं, लेकिन मूत्राशय के कैंसर से ग्रसित होने पर रेडिकल सिस्टेक्टॉमी का जटिल आपरेशन कराने एम्स भोपाल आए. एम्स भोपाल में किए गए इस आपरेशन में मरीज के कैंसर से संक्रमित संपूर्ण मूत्राशय को निकाल कर आंतों के माध्यम से नए मूत्र मार्ग की संरचना की गई. इस जटिल आपरेशन में 7 घंटे का समय लगा. इसी प्रकार मरीज नरेंद्र अलीगढ एम्स के निवासी हैं. इन्होने भी अपने मूत्राशय के कैंसर के आपरेशन के लिए एम्स भोपाल को चुना. मरीज नरेंद्र का भी रेडिकल सिस्टेक्टॉमी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

Bhopal AIIMS के नए डायरेक्टर अजय सिंह की ETV भारत से खास बातचीत, कहा- अब मरीजों को मिलेंगी निशुल्क और सस्ती दवाएं

एक साल में सात मरीजों की सर्जरी : विगत एक वर्ष में 7 मरीजों का रेडिकल सिस्टेक्टॉमी आपरेशन हुआ है. सभी सातों मरीज कैंसर को हराकर स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं. इन सभी आपरेशन में एनेस्थिसिया विभाग के चिकित्सकों का विशेष सहयोग रहा. एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक डॉ.अजय सिंह द्वारा यूरोलॉजी विभाग में किए जा रहे जटिलतम आपरेशन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगे और भी अधिक कैंसर मरीजों की उपचार की सुविधा बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैं. डॉ. अजय सिंह के मार्गदर्शन में यूरोलॉजी विभाग जल्द ही यूरोलॉजी विभाग से संबंधित किडनी, प्रोस्टेट, टेस्टिस एवं मूत्राशय के कैंसर की विषेश ओपीडी प्रारम्भ करने जा रहा है. AIIMS Bhopal record, Urological cancer surgery possible, Facility available AIIMS Bhopal

Last Updated : Sep 12, 2022, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.