भोपाल। राजधानी भोपाल की बैरसिया तहसील में मंडी कर्मचारी और व्यापारी पांच दिन से हड़ताल पर हैं, लेकिन कर्मचारी और व्यापारियों की मांगों को लेकर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. कृषि उपज मंडी गेट पर संयुक्त संषर्घ मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्यों ने मंगलवार को धरना देकर नारेबाजी की. वहीं हड़ताल के चलते किसानों को अपनी उपज विक्रय के लिए परेशान होना पड़ रहा है.
बैरसिया में मौसम साफ रहने से सोयाबीन सहित खरीफ फसलों को किसान खेतों से निकाल रहे हैं. फसल कटाई व साफ-सफाई का दौर तेजी से चल रहा है. मंडियों में दस दिन पहले से नई उपज की आवक का सिलसिला शुरू हो गया था, लेकिन 24 सितंबर से अनाज मंडियों में व्यापारियों की हड़ताल होने से खरीदी बंद हो गई.
हड़ताल का खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है. किसान मंडियों में उपज नहीं बेच पा रहे हैं. किसानों की आवक ना होने के चलते उनके सभी काम रुके हुए हैं.