भोपाल। दिल्ली चुनाव के बाद भाजपा की अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई है. दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने ऐसा ट्वीट किया है कि, कांग्रेस उनके ट्वीट को लेकर भाजपा पर निशाना साध रही है.
दरअसल उमा भारती ने चुनाव परिणाम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्रपति मोदी कहा है. दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद किए गए ट्वीट को कांग्रेस व्यंग्य बता रही है और कांग्रेस का कहना है कि, भाजपा को विचार करना चाहिए कि पार्टी के अंदर कितनी आग धधक रही है. दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद भारतीय जनता पार्टी में हाशिए पर चल रहे नेता, अब सीधे पार्टी के नेतृत्व को चुनौती देने लगे हैं.
-
2. लगभग डेढ़ वर्ष में हुए विभिन्न राज्यों में विधानसभाओं के चुनाव, फिर उसके बाद हुआ लोकसभा का चुनाव, फिर अभी हाल के कुछ महीनों में हुए राज्यों में विधानसभाओं के चुनाव के परिणाम साफ बता रहे हैं कि भाजपा में, भारत में प्रधानमंत्री @narendramodi के समकक्ष कोई नेता नहीं।
— Uma Bharti (@umasribharti) February 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2. लगभग डेढ़ वर्ष में हुए विभिन्न राज्यों में विधानसभाओं के चुनाव, फिर उसके बाद हुआ लोकसभा का चुनाव, फिर अभी हाल के कुछ महीनों में हुए राज्यों में विधानसभाओं के चुनाव के परिणाम साफ बता रहे हैं कि भाजपा में, भारत में प्रधानमंत्री @narendramodi के समकक्ष कोई नेता नहीं।
— Uma Bharti (@umasribharti) February 11, 20202. लगभग डेढ़ वर्ष में हुए विभिन्न राज्यों में विधानसभाओं के चुनाव, फिर उसके बाद हुआ लोकसभा का चुनाव, फिर अभी हाल के कुछ महीनों में हुए राज्यों में विधानसभाओं के चुनाव के परिणाम साफ बता रहे हैं कि भाजपा में, भारत में प्रधानमंत्री @narendramodi के समकक्ष कोई नेता नहीं।
— Uma Bharti (@umasribharti) February 11, 2020
-
3. पूरे देश की जनता मोदी जी को तथा मोदी जी पूरे देश की जनता को आत्मसात कर चुके हैं। छत्रपति मोदी जिन्दाबाद।
— Uma Bharti (@umasribharti) February 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">3. पूरे देश की जनता मोदी जी को तथा मोदी जी पूरे देश की जनता को आत्मसात कर चुके हैं। छत्रपति मोदी जिन्दाबाद।
— Uma Bharti (@umasribharti) February 11, 20203. पूरे देश की जनता मोदी जी को तथा मोदी जी पूरे देश की जनता को आत्मसात कर चुके हैं। छत्रपति मोदी जिन्दाबाद।
— Uma Bharti (@umasribharti) February 11, 2020
उमा भारती के इस ट्वीट पर जहां बीजेपी ने चुप्पी साध ली है, तो वहीं दूसरी तरफ एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि, 'उमा जी तो अपनी बेबाक बात कहने के लिए मशहूर हैं. वो अपनी बात बेबाकी से रखती हैं. उन्होंने मोदी जी को इकलौता छत्रपति बताया है. यह एक तीखा व्यंग्य है.इस पर बीजेपी को विचार करना चाहिए कि, इतने बड़े- बड़े नेता जो भाजपा की आंतरिक परिस्थितियों से दुखी और परेशान हैं'.