भोपाल। बंगाल चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी फिर से ममता के गढ़ में जाने को तैयार हैं. 15 जून के बाद मध्य प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता बंगाल का दौरा करेंगे. दरअसल, यह फैसला प्रदेश की बीजेपी ने नहीं, बल्कि दिल्ली में बैठे आलाकमान ने दिया हैं.
अचानक बुलाई गई बैठक, बंगाल जाएंगे मध्य प्रदेश के नेता
भाजपा कार्यालय में अचानक मंत्रियों, विधायकों और पदाधिकारियों को बुलाया गया. कोरोना कर्फ्यू खुलते ही कार्यालय में कॉन्फ्रेंस बुलाई गई. हालांकि, जो लोग भोपाल में नहीं थे, वह बाहर से ही वर्चुअल तरीके से जुड़े रहें. कॉन्फ्रेंस बंगाल पर ही फोकस रहा. 15 जून 2021 से बीजेपी कार्यकर्ता बंगाल जाकर जनता को बताएंगे कि सत्ता में आने के बाद ममता भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रही हैं. कार्यकर्ताओं को धमकाया डराया जा रहा हैं.
बीजेपी कार्यालय में हुई कॉन्फ्रेंस में नारा दिया गया, 'सुलगता बंगाल, क्या हिंसा ही समाधान ?. खास बात यह रही कि इसमें सह राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने पूरी रणनीति बताई कि किस तरह से बंगाल में फिर से बीजेपी अपनी पैठ बनाएगी. कार्यकर्ताओं को समझाया गया कि लोकतंत्र की हत्या और कार्यकर्ताओ पर हो रहे अत्याचार को जनता के बीच फिर से ले जाना हैं.
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप को हराने के पीछे चीन का हाथ, विजयवर्गीय के आरोप
इस सुलगते बंगाल विषय पर मुख्य वक्ताओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बंगाल में हो रहे उपद्रव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राकेश सिंह समेत सांसद, विधायक और पदाधिकारी वर्चुअल मीटिंग के जरिए जुड़े रहें.