ETV Bharat / state

Deepak Joshi Join Congress: दीपक जोशी बोले 'मेरी पत्नी की मौत का कारण CM शिवराज,नहीं मिलने दी एंबुलेंस' - CM Shivraj not my elder brother

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र व पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने शनिवार को बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दाम थाम लिया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में दीपक जोशी ने कहा कि बीजेपी में लगातार उपेक्षा और अनदेखी से वह नाराज थे. जोशी का कहना है कि बीजेपी के कोई भी कार्यक्रम में जाता था तो लगता था कि घुटन सी हो रही है. उन्होंने सीएम शिवराज पर गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज के निर्देशों के कारण ही मेरी पत्नी को कोरोना काल में एंबुलेंस नहीं मिली थी. इस कारण पत्नी की मौत हो गई थी.

Deepak Joshi serious allegation CM Shivraj
बीजेपी को छोड़कर Congress में शामिल हुए दीपक जोशी
author img

By

Published : May 6, 2023, 2:59 PM IST

Updated : May 6, 2023, 3:32 PM IST

भोपाल। राजनीति के संत कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी ने कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी नेताओं पर करारे हमले किए. दीपक जोशी ने कहा "मेरे पिता के नाम पर स्मारक बनाने के लिए जब पहली बार कमलनाथ से आग्रह किया तो उन्होंने जमीन देने की बात कही, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अभी तक स्मारक के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. हर बार टालमटोल ही करते रहे."

  • Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक दीपक जोशी जी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। https://t.co/sWq9nBCisa

    — MP Congress (@INCMP) May 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज को बड़ा भाई नहीं मानता : बीजेपी को झटका देकर कांग्रेस के हुए दीपक जोशी ने सीएम शिवराज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा "मेरी पत्नी को कोरोना हुआ, उनको एंबुलेंस नहीं मिली. क्योंकि सीएम शिवराज के निर्देश थे कि दीपक जोशी की कोई भी बात नहीं सुनी जाए. मेरे पिताजी के देहांत के बाद बीजेपी के किसी नेता का फोन मेरे पास नहीं आया. शिवराज मेरे भाई नहीं हैं, भाई में प्रेम की शुचिता होती है, जो शिवराज में नहीं है. मैं उस सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा, जहां पर पहले से ही कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता हो या कांग्रेस का पूर्व विधायक हो. मैं तो शिवराज के बुधनी से चुनाव लड़ने का इच्छुक हूं. क्योंकि जिस पिच पर शिवराज हैं. मैं उस पिच पर पहले से ही हीरो रह चुका हूं. वह तो जीरो हैं."

Deepak Joshi serious allegation CM Shivraj
कांग्रेस में शामिल होने के दौरान दीपक जोशी के साथ कमलनाथ

नंदू भैया को बताया राजनीतिक गुरु : दीपक जोशी ने कहा कि मेरे पिता मेरे गुरु नहीं बल्कि नंदू भैया मेरे राजनीतिक गुरु थे. उनके बंगले के बाहर जब देखा कि सरकारी आवास तोड़कर एक भव्य बंगला बन रहा है, किसी दूसरे का. ये बताता है कि बीजेपी में लगातार वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा हो रही है. दीपक जोशी ने कहा "मेरे पिताजी ने पहला चुनाव लड़ा, तब मैं माता के गर्भ में था. तब से लेकर अब तक वह 40 साल एक ही सीट से वो लड़े, मैंने छात्र राजनीति भी साफ सुथरे स्वभाव से की."

Deepak Joshi serious allegation CM Shivraj
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले दीपक जोशी कमलनाथ के साथ

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

पदयात्रा निकालेंगे दीपक जोशी : कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद दीपक जोशी ने कहा कि वह पदयात्रा भी निकालेंगे और लोगों को जागरुक भी करेंगे. इस दौरान वह लोगों को बताएंगे कि किस तरह से बीजेपी में छल और कपट चल रहा है. दीपक जोशी के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के कक्ष में जहां बैठक व्यवस्था है, वहां पर कैलाश जोशी की तस्वीर भी रख दी गई है. इससे दीपक जोशी बेहद खुश हैं. वह कहते हैं कि बीजेपी तो उनका स्मारक तक नहीं बनवा पा रही थी. कम से कम कांग्रेस में पिताजी को जो सम्मान मिला है, इसके लिए शुक्रगुजार हूं. इस मौके पर पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि वह सौदा नहीं करते. दीपक जोशी हमारे साथ आए हैं, उनका स्वागत है. ये ऐसे नेता हैं जिन्होंने कहा कि मैं आपके साथ आ रहा हूं लेकिन मुझे टिकट नहीं चाहिए.

भोपाल। राजनीति के संत कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी ने कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी नेताओं पर करारे हमले किए. दीपक जोशी ने कहा "मेरे पिता के नाम पर स्मारक बनाने के लिए जब पहली बार कमलनाथ से आग्रह किया तो उन्होंने जमीन देने की बात कही, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अभी तक स्मारक के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. हर बार टालमटोल ही करते रहे."

  • Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक दीपक जोशी जी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। https://t.co/sWq9nBCisa

    — MP Congress (@INCMP) May 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज को बड़ा भाई नहीं मानता : बीजेपी को झटका देकर कांग्रेस के हुए दीपक जोशी ने सीएम शिवराज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा "मेरी पत्नी को कोरोना हुआ, उनको एंबुलेंस नहीं मिली. क्योंकि सीएम शिवराज के निर्देश थे कि दीपक जोशी की कोई भी बात नहीं सुनी जाए. मेरे पिताजी के देहांत के बाद बीजेपी के किसी नेता का फोन मेरे पास नहीं आया. शिवराज मेरे भाई नहीं हैं, भाई में प्रेम की शुचिता होती है, जो शिवराज में नहीं है. मैं उस सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा, जहां पर पहले से ही कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता हो या कांग्रेस का पूर्व विधायक हो. मैं तो शिवराज के बुधनी से चुनाव लड़ने का इच्छुक हूं. क्योंकि जिस पिच पर शिवराज हैं. मैं उस पिच पर पहले से ही हीरो रह चुका हूं. वह तो जीरो हैं."

Deepak Joshi serious allegation CM Shivraj
कांग्रेस में शामिल होने के दौरान दीपक जोशी के साथ कमलनाथ

नंदू भैया को बताया राजनीतिक गुरु : दीपक जोशी ने कहा कि मेरे पिता मेरे गुरु नहीं बल्कि नंदू भैया मेरे राजनीतिक गुरु थे. उनके बंगले के बाहर जब देखा कि सरकारी आवास तोड़कर एक भव्य बंगला बन रहा है, किसी दूसरे का. ये बताता है कि बीजेपी में लगातार वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा हो रही है. दीपक जोशी ने कहा "मेरे पिताजी ने पहला चुनाव लड़ा, तब मैं माता के गर्भ में था. तब से लेकर अब तक वह 40 साल एक ही सीट से वो लड़े, मैंने छात्र राजनीति भी साफ सुथरे स्वभाव से की."

Deepak Joshi serious allegation CM Shivraj
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले दीपक जोशी कमलनाथ के साथ

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

पदयात्रा निकालेंगे दीपक जोशी : कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद दीपक जोशी ने कहा कि वह पदयात्रा भी निकालेंगे और लोगों को जागरुक भी करेंगे. इस दौरान वह लोगों को बताएंगे कि किस तरह से बीजेपी में छल और कपट चल रहा है. दीपक जोशी के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के कक्ष में जहां बैठक व्यवस्था है, वहां पर कैलाश जोशी की तस्वीर भी रख दी गई है. इससे दीपक जोशी बेहद खुश हैं. वह कहते हैं कि बीजेपी तो उनका स्मारक तक नहीं बनवा पा रही थी. कम से कम कांग्रेस में पिताजी को जो सम्मान मिला है, इसके लिए शुक्रगुजार हूं. इस मौके पर पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि वह सौदा नहीं करते. दीपक जोशी हमारे साथ आए हैं, उनका स्वागत है. ये ऐसे नेता हैं जिन्होंने कहा कि मैं आपके साथ आ रहा हूं लेकिन मुझे टिकट नहीं चाहिए.

Last Updated : May 6, 2023, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.