भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. जिसके बाद शहर के तमाम जल स्त्रोत का जलस्तर बढ़ गया है. बड़े तालाब का वाटर लेवल फुल होने के बाद भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खोले गए हैं.
शहर की निचली बस्तियों में एक बार फिर भारी बारिश के कारण पानी भर गया है. खासकर पुराने शहर में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं शहर के हबीबगंज अंडरब्रिज पर फिर से जलभराव देखने को मिला है. अंडर ब्रिज के नीचे 3 से 4 फुट तक पानी भरा हुआ है. जिसके बाद ब्रिज से गुजरने से सबको रोक दिया गया है और वहां पर बैरिकेडिंग कर दी गई है.
शहर की स्थिति को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि नगर निगम के दावे एक बार फिर फेल होते साबित हो रहे हैं. उन्हीं इलाकों में एक बार फिर जलभराव की स्थिति देखने को मिली है. निगम हर साल दावे करता है कि इस बार स्थिति सुधार ली गई है, लेकिन बारिश ने एक बार फिर निगम और प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है.