भोपाल। शासकीय और निजी कॉलेजों में ITI की खाली सीटों को भरने के लिए एडमिशन एक बार फिर शुरू किए जाएंगे. अब तक कुल 44 हजार 372 सीटों में से 34 हजार से अधिक सीटों में प्रवेश पूरे हो चुके हैं. वहीं खाली सीटें 9,959 के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग एक बार फिर एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है, जो 4 नवंबर से शुरू हो चुकी है, यह प्रक्रिया 20 नवंबर तक जारी रहेगी.
20 नवंबर तक जारी रहेगी प्रवेश प्रक्रिया
शासकीय ITI कॉलेज के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके हैं, विद्यार्थी 8 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, साथ ही रजिस्ट्रेशन में कोई गड़बड़ी है तो उसके सुधार के लिए भी 8 नवंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे. वहीं छात्र द्वारा ज्वाइस किए गए कॉलेज को भी अगर वो बदलना चाहें, तो बदल सकते हैं. इसके लिए 8 नवंबर तारीख तय की गई है. वहीं जिन आवेदकों ने पहले रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं, उन्हें दोबारा से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें ज्वाइस फिलिंग करना आवश्यक होगा. वहीं छात्रों को मेरिट की सूची SMS द्वारा प्राप्त होगी. 9 नवंबर को MP ऑनलाइन द्वारा छात्रों को SMS के माध्यम से ये जानकारी मिल सकेगी. वहीं मेरिट सूची मैं रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों का एडमिशन 10 और 11 नवंबर को होगा.
मेरिट लिस्ट के छात्र 12 से 16 नवंबर तक करवा सकते हैं एडमिशन के लिए वेरिफिकेशन
मेरिट सूची में आने वाले छात्र 12 नवंबर के बाद रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन में हुई समस्याओं को हल करवा सकते हैं. दूसरी मेरिट लिस्ट के छात्र भी 12 से 16 नवंबर के बीच आवेदन कर सकते हैं. आईटीआई की दूसरी मेरिट लिस्ट 17 नवंबर को जारी की जाएगी. जिसके लिए प्रवेश 18 ओर 19 नवंबर को होंगे. वहीं आशासकीय ITI कॉलेजों में एडमिशन्स 19 नवंबर तक चलेंगे.
ITI कॉलेजों में खाली सीटों के लिए एक बार फिर एडमिशन शुरू, इस तारीख तक चलेगी प्रवेश प्रक्रिया - भोपाल न्यूज
मध्यप्रदेश के शासकीय और निजी कॉलेजों में ITI की खाली सीटों को भरने के लिए एडमिशन एक बार फिर शुरू किए जाएंगे. अब तक कुल 44 हजार 372 सीटों में से 34 हजार से अधिक सीटों में प्रवेश पूरे हो चुके हैं. वहीं खाली सीटों के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग एक बार फिर एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है, जो 4 नवंबर से शुरू हो चुकी है और ये प्रक्रिया 20 नवंबर तक जारी रहेगी.
भोपाल। शासकीय और निजी कॉलेजों में ITI की खाली सीटों को भरने के लिए एडमिशन एक बार फिर शुरू किए जाएंगे. अब तक कुल 44 हजार 372 सीटों में से 34 हजार से अधिक सीटों में प्रवेश पूरे हो चुके हैं. वहीं खाली सीटें 9,959 के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग एक बार फिर एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है, जो 4 नवंबर से शुरू हो चुकी है, यह प्रक्रिया 20 नवंबर तक जारी रहेगी.
20 नवंबर तक जारी रहेगी प्रवेश प्रक्रिया
शासकीय ITI कॉलेज के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके हैं, विद्यार्थी 8 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, साथ ही रजिस्ट्रेशन में कोई गड़बड़ी है तो उसके सुधार के लिए भी 8 नवंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे. वहीं छात्र द्वारा ज्वाइस किए गए कॉलेज को भी अगर वो बदलना चाहें, तो बदल सकते हैं. इसके लिए 8 नवंबर तारीख तय की गई है. वहीं जिन आवेदकों ने पहले रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं, उन्हें दोबारा से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें ज्वाइस फिलिंग करना आवश्यक होगा. वहीं छात्रों को मेरिट की सूची SMS द्वारा प्राप्त होगी. 9 नवंबर को MP ऑनलाइन द्वारा छात्रों को SMS के माध्यम से ये जानकारी मिल सकेगी. वहीं मेरिट सूची मैं रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों का एडमिशन 10 और 11 नवंबर को होगा.
मेरिट लिस्ट के छात्र 12 से 16 नवंबर तक करवा सकते हैं एडमिशन के लिए वेरिफिकेशन
मेरिट सूची में आने वाले छात्र 12 नवंबर के बाद रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन में हुई समस्याओं को हल करवा सकते हैं. दूसरी मेरिट लिस्ट के छात्र भी 12 से 16 नवंबर के बीच आवेदन कर सकते हैं. आईटीआई की दूसरी मेरिट लिस्ट 17 नवंबर को जारी की जाएगी. जिसके लिए प्रवेश 18 ओर 19 नवंबर को होंगे. वहीं आशासकीय ITI कॉलेजों में एडमिशन्स 19 नवंबर तक चलेंगे.