भोपाल। RTE के तहत गरीब अभिभावकों के बच्चों के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसमें अभिभावकों को ऑनलाइन फॉर्म भरने समेत अन्य समस्याओं के निदान के लिए प्रदेश भर में जिला स्तर पर 313 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.
फंदा ब्लॉक के बीआरसी रविंद्र जैन ने बताया कि अभिभावकों को सबसे बड़ी समस्या दस्तावेजों को लेकर आती है. अभिभावकों की समस्या के निदान के लिए कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं. साथ ही बताया कि अभिभावकों को जन शिक्षा केंद्र में जाना होगा, जहां उनके दस्तावेजों का सत्यापन होगा और लॉटरी के माध्यम से उनके बच्चों के एडमिशन हो जाएंगे.
प्रत्येक बीआरसी और डीसी कार्यालय में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम में निर्धारित नंबर पर संपर्क करके समस्या नोट कराई जा सकती है.