ETV Bharat / state

भोपाल: प्रशासन ने मुक्त कराया 60 साल पुराना कब्जा, स्थानियों का आरोप बदले की भावना से हुई है कार्रवाई

राजधानी भोपाल में प्रशासन ने एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 60 साल पुराने ईरानी डेरे के कब्जे को हटाने में सफलता हासिल की है. इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने बदले की भावना से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

60 years old Encroachment
मुक्त कराया 60 साल पुराना कब्जा
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 3:50 AM IST

भोपाल। एंटी माफिया अभियान के तहत प्रदेश भर के अलग-अलग शहरों में लगातार कार्रवाई की जा रही है. भोपाल में शनिवार को 60 साल पुराने ईरानी डेरे के कब्जे को हटाया गया. ये कार्रवाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह के सामने की गई, जहां से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया.

मुक्त कराया 60 साल पुराना कब्जा

60 साल पुराना कब्जा हटाया

प्रशासन ने शनिवार को जिस कब्जे को मुक्त कराया है, वो 60 साल पुराना है. जो ईरानी डेरे के लोगों ने किया था. इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम के बुलडोजर ने करीब 40 से 45 दुकानों को हटाया. कब्जाधारियों ने दुकानों को दूसरे लोगों को किराए पर दे रखी थी, जिससे वो रोज का एक हजार से 10 हजार रुपए तक प्रतिदिन वसूलते थे.

कई थानों का पुलिस बल तैनात

इस कार्रवाई के दौरान काफी हंगामा हुआ. हंगामे को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं. कार्रवाई से पहले पुलिस और जिला प्रशासन ने मिलकर प्लान तैयार किया और उसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने ईरानी डेरे के सभी आने-जाने वाले रास्ते को कार्रवाई से पहले ही बैरिकेडिंग कर सील कर दिया था.

पढ़ें-बिजली के तारों में फंसी थी हाथी की सूंड, कई घंटे तड़पने के बाद मुंह के बल नीचे गिरा और तोड़ दिया दम

बदले की भावना से कार्रवाई

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रशासन बदले की भावना से कार्रवाई कर रहा है. लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले अमन कॉलोनी में आरोपियों को पकड़ने पुलिस गई थी. उस दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया था. उस हमले के आरोप ईरानी समुदाय पर लगे थे. उसका बदला ईरानी डेरे पर कार्रवाई कर लिया जा रहा है. यह सरासर गलत है. घटना कहीं और की है और कार्रवाई कहीं और की जा रही है. वहीं प्रशासन ने इस तरह के सारे आरोपों को निराधार बताया है.

भोपाल। एंटी माफिया अभियान के तहत प्रदेश भर के अलग-अलग शहरों में लगातार कार्रवाई की जा रही है. भोपाल में शनिवार को 60 साल पुराने ईरानी डेरे के कब्जे को हटाया गया. ये कार्रवाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह के सामने की गई, जहां से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया.

मुक्त कराया 60 साल पुराना कब्जा

60 साल पुराना कब्जा हटाया

प्रशासन ने शनिवार को जिस कब्जे को मुक्त कराया है, वो 60 साल पुराना है. जो ईरानी डेरे के लोगों ने किया था. इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम के बुलडोजर ने करीब 40 से 45 दुकानों को हटाया. कब्जाधारियों ने दुकानों को दूसरे लोगों को किराए पर दे रखी थी, जिससे वो रोज का एक हजार से 10 हजार रुपए तक प्रतिदिन वसूलते थे.

कई थानों का पुलिस बल तैनात

इस कार्रवाई के दौरान काफी हंगामा हुआ. हंगामे को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं. कार्रवाई से पहले पुलिस और जिला प्रशासन ने मिलकर प्लान तैयार किया और उसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने ईरानी डेरे के सभी आने-जाने वाले रास्ते को कार्रवाई से पहले ही बैरिकेडिंग कर सील कर दिया था.

पढ़ें-बिजली के तारों में फंसी थी हाथी की सूंड, कई घंटे तड़पने के बाद मुंह के बल नीचे गिरा और तोड़ दिया दम

बदले की भावना से कार्रवाई

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रशासन बदले की भावना से कार्रवाई कर रहा है. लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले अमन कॉलोनी में आरोपियों को पकड़ने पुलिस गई थी. उस दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया था. उस हमले के आरोप ईरानी समुदाय पर लगे थे. उसका बदला ईरानी डेरे पर कार्रवाई कर लिया जा रहा है. यह सरासर गलत है. घटना कहीं और की है और कार्रवाई कहीं और की जा रही है. वहीं प्रशासन ने इस तरह के सारे आरोपों को निराधार बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.