ETV Bharat / state

Adani Controversy: उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ AAP का हल्ला बोल, कहा-केंद्र का मिल रहा संरक्षण - गौतम अडानी के खिलाफ भोपाल आप का प्रदर्शन

रविवार को भोपाल में आम आदमी पार्टी ने गौतम अडानी के खिलाफ प्रदर्शन किया है. उन्होंने पीएम मोदी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. आप ने अडानी पर एलआईसी के लाखों निवेशकों की राशि संकट में डालने और घोटाला करने के आरोप लगाए हैं.

bhopal aap protest against gautam adani
गौतम अडानी के खिलाफ भोपाल आप का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 5:58 PM IST

गौतम अडानी के खिलाफ भोपाल आप का प्रदर्शन

भोपाल। शेयर बाजार में घोटालों के जरिए LIC के लाखों निवेशकों की राशि संकट में डालने और घोटाला करने के आरोप में गौतम अडानी के खिलाफ आंदोलन किए जा रहे हैं. अडानी के खिलाफ लगातार प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. ऐसे में भोपाल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और बल का प्रयोग करते हुए उन्हें खदेड़ दिया.

आप का पीएम मोदी पर आरोप: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बीजेपी ऑफिस के बाहर एकत्रित हुए और नारेबाजी करने लगे. आप के जिला अध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल का आरोप है कि, "अडानी ने जिस तरह से गड़बड़ियां की है, उसको कहीं न कहीं देश के प्रधानमंत्री का भी संरक्षण है. इस मामले में अभी तक कई मंत्री इसके पक्ष में बयान दे चुके हैं. यहां तक कि केंद्र की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कहा कि, अडानी की कंपनियों के शेयर गिरने से भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं होगा, लेकिन सीधे तौर पर ये मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा है और हर व्यक्ति जानता है कि अडानी पीएम मोदी के दोस्त हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री को इस मामले में आगे आकर सभी बातें जनता के सामने रखना चाहिए."

Vidisha News: LIC में घोटाला करने के आरोप पर कांग्रेस का प्रदर्शन, गौतम अडानी का जलाया पुतला

आप नेता ने कहा अडानी को पीएम का संरक्षण: आप नेता पंकज सिंह ने कहा कि, "अडानी का घोटाला पकड़ा गया है. हिंडनबर्ग ने तो अमरीका, जापान आदि देशों की कंपनियों का घोटाला उजागर किया. उन देशों के उद्योगपतियों ने ये नहीं कहा की ये उनके देश पर हमला है. अगर ये देश पर हमला है तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जरूर बोलना चाहिए, लेकिन वे खामोश हैं. पिछले कुछ दिनों में देश के करोड़ों नागरिकों का अडानी की कंपनी में साढ़े ग्यारह लाख करोड़ रुपए डूब गया, जो उन्होंने बचत कर निवेश किया था. राष्ट्र्यवाद की आड़ में मोदी अडानी अपना भ्रष्टाचार छुपा नहीं सकते. अडानी दुनिया के दूसरे नंबर पर अमीर व्यक्ति बनने के बाद वो भारत के 15 टैक्स देने वालों की सूची में नहीं हैं, आखिर किसकी मेहरबानी से?" इसके साथ ही आप नेता ने पीएम मोदी पर भी कई सारे सवाल उठाए हैं.

Ujjain उद्योगपति गौतम अडानी के विरुद्ध कांग्रेस का हल्ला बोल, शवयात्रा निकाली, पुतला जलाया

क्यों बीजेपी कार्यालय का किया घेराव: नारेबाजी करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान पुलिस ने इन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन यह मानने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए इन्हें वहां से खदेड़ना शुरू किया. पुलिस अधिकारियों ने इन्हें बाद में गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया. आम आदमी पार्टी भी जेपीसी यानी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी, संयुक्त संसदीय समिति की गठन और इस समिति के द्वारा अडानी समूह द्वारा किए गए कृत्य की जांच करने की मांग कर रही है. इसी को लेकर उन्होंने बीजेपी कार्यालय का घेराव किया.

गौतम अडानी के खिलाफ भोपाल आप का प्रदर्शन

भोपाल। शेयर बाजार में घोटालों के जरिए LIC के लाखों निवेशकों की राशि संकट में डालने और घोटाला करने के आरोप में गौतम अडानी के खिलाफ आंदोलन किए जा रहे हैं. अडानी के खिलाफ लगातार प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. ऐसे में भोपाल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और बल का प्रयोग करते हुए उन्हें खदेड़ दिया.

आप का पीएम मोदी पर आरोप: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बीजेपी ऑफिस के बाहर एकत्रित हुए और नारेबाजी करने लगे. आप के जिला अध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल का आरोप है कि, "अडानी ने जिस तरह से गड़बड़ियां की है, उसको कहीं न कहीं देश के प्रधानमंत्री का भी संरक्षण है. इस मामले में अभी तक कई मंत्री इसके पक्ष में बयान दे चुके हैं. यहां तक कि केंद्र की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कहा कि, अडानी की कंपनियों के शेयर गिरने से भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं होगा, लेकिन सीधे तौर पर ये मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा है और हर व्यक्ति जानता है कि अडानी पीएम मोदी के दोस्त हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री को इस मामले में आगे आकर सभी बातें जनता के सामने रखना चाहिए."

Vidisha News: LIC में घोटाला करने के आरोप पर कांग्रेस का प्रदर्शन, गौतम अडानी का जलाया पुतला

आप नेता ने कहा अडानी को पीएम का संरक्षण: आप नेता पंकज सिंह ने कहा कि, "अडानी का घोटाला पकड़ा गया है. हिंडनबर्ग ने तो अमरीका, जापान आदि देशों की कंपनियों का घोटाला उजागर किया. उन देशों के उद्योगपतियों ने ये नहीं कहा की ये उनके देश पर हमला है. अगर ये देश पर हमला है तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जरूर बोलना चाहिए, लेकिन वे खामोश हैं. पिछले कुछ दिनों में देश के करोड़ों नागरिकों का अडानी की कंपनी में साढ़े ग्यारह लाख करोड़ रुपए डूब गया, जो उन्होंने बचत कर निवेश किया था. राष्ट्र्यवाद की आड़ में मोदी अडानी अपना भ्रष्टाचार छुपा नहीं सकते. अडानी दुनिया के दूसरे नंबर पर अमीर व्यक्ति बनने के बाद वो भारत के 15 टैक्स देने वालों की सूची में नहीं हैं, आखिर किसकी मेहरबानी से?" इसके साथ ही आप नेता ने पीएम मोदी पर भी कई सारे सवाल उठाए हैं.

Ujjain उद्योगपति गौतम अडानी के विरुद्ध कांग्रेस का हल्ला बोल, शवयात्रा निकाली, पुतला जलाया

क्यों बीजेपी कार्यालय का किया घेराव: नारेबाजी करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान पुलिस ने इन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन यह मानने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए इन्हें वहां से खदेड़ना शुरू किया. पुलिस अधिकारियों ने इन्हें बाद में गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया. आम आदमी पार्टी भी जेपीसी यानी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी, संयुक्त संसदीय समिति की गठन और इस समिति के द्वारा अडानी समूह द्वारा किए गए कृत्य की जांच करने की मांग कर रही है. इसी को लेकर उन्होंने बीजेपी कार्यालय का घेराव किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.