भोपाल। फिल्म कलाकार रजा मुराद को भोपाल नगर निगम ने शहर के स्वच्छता अभियान के लिए गुरुवार को ब्रांड एंबेसडर (brand ambassador of Bhopal cleanliness campaign) बनाया, लेकिन चौबीस घंटे के भीतर ही नगरीय प्रशासन मंत्री (MP urban administration minister) ने उन्हें हटाने का आदेश जारी कर दिया है. दरअसल रजा मुराद के स्वच्छता दूत बनने के बाद कई सामाजिक संगठनों सहित बीजेपी ने भी विरोध जताया, जिसके बाद उन्हें हटा दिया गया है. नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पूछा कि किस खूबी के आधार पर रजा मुराद को बनाया गया ब्रांड एंबेसडर.
'किस खूबी पर रजा मुराद को दी गई जिम्मेदारी'
रजा मुराद के ब्रांड एंबेसडर बनने के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए है. जवाब में नगरीय विकास विभाग ने पूछा है कि ऐसी क्या खूबी रजा मुराद में रही है जो कि आपने उनको भोपाल नगर निगम का ब्रांड एंबेसडर बनाया है, भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जो भोपाल की संस्कृति से परिचित हो या जिनका साफ-सफाई के क्षेत्र में योगदान हो ऐसे व्यक्ति/संस्था को स्वच्छता एंबेसडर बनाया जाए. आदेश में रजा मुराद को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर से तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं.