ETV Bharat / state

भोपाल के 'स्वच्छता दूत' बनाए गए एक्टर रजा मुराद को 24 घंटे में हटाया गया, नगरीय प्रशासन मंत्री ने दिए आदेश

एक्टर रजा मुराद भोपाल स्वच्छता अभियान (Bhopal cleanliness campaign) के ब्रांड एंबेसडर नहीं होंगे. भोपाल नगर निगम ने गुरुवार को ही रजा मुराद को ये जिम्मेदारी दी थी, जिसे नगरीय प्रशासन मंत्री ने निरस्त कर दिया है.

Bhopal cleanliness campaign
एक्टर रजा मुराद भोपाल स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर नहीं होंगे
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 4:00 PM IST

भोपाल। फिल्म कलाकार रजा मुराद को भोपाल नगर निगम ने शहर के स्वच्छता अभियान के लिए गुरुवार को ब्रांड एंबेसडर (brand ambassador of Bhopal cleanliness campaign) बनाया, लेकिन चौबीस घंटे के भीतर ही नगरीय प्रशासन मंत्री (MP urban administration minister) ने उन्हें हटाने का आदेश जारी कर दिया है. दरअसल रजा मुराद के स्वच्छता दूत बनने के बाद कई सामाजिक संगठनों सहित बीजेपी ने भी विरोध जताया, जिसके बाद उन्हें हटा दिया गया है. नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पूछा कि किस खूबी के आधार पर रजा मुराद को बनाया गया ब्रांड एंबेसडर.

भोपाल के नवोदय स्कूल में कोरोना विस्फोट, 61 बच्चे पॉजिटिव पाए गए, गंभीर लक्षण नहीं,क्वॉरेंटाइन किया गया

'किस खूबी पर रजा मुराद को दी गई जिम्मेदारी'
रजा मुराद के ब्रांड एंबेसडर बनने के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए है. जवाब में नगरीय विकास विभाग ने पूछा है कि ऐसी क्या खूबी रजा मुराद में रही है जो कि आपने उनको भोपाल नगर निगम का ब्रांड एंबेसडर बनाया है, भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जो भोपाल की संस्कृति से परिचित हो या जिनका साफ-सफाई के क्षेत्र में योगदान हो ऐसे व्यक्ति/संस्था को स्वच्छता एंबेसडर बनाया जाए. आदेश में रजा मुराद को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर से तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं.

Bhopal cleanliness campaign
नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा जारी आदेश की कॉपी
स्वच्छता के लिए जागरूकता जरूरी (Bhopal cleanliness campaign)
बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में भोपाल शहर को स्वच्छता का सिरमौर बनाने के लिए लगातार स्वच्छता की गतिविधियां संचालित की जा रही है और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के दृष्टिगत समाज के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्धजन को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बनाया जा रहा है. भोपाल में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में गुरुवार को निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी ने अभिनेता रजा मुराद को स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने संबंधी प्रमाण पत्र भेंट किया था.

भोपाल। फिल्म कलाकार रजा मुराद को भोपाल नगर निगम ने शहर के स्वच्छता अभियान के लिए गुरुवार को ब्रांड एंबेसडर (brand ambassador of Bhopal cleanliness campaign) बनाया, लेकिन चौबीस घंटे के भीतर ही नगरीय प्रशासन मंत्री (MP urban administration minister) ने उन्हें हटाने का आदेश जारी कर दिया है. दरअसल रजा मुराद के स्वच्छता दूत बनने के बाद कई सामाजिक संगठनों सहित बीजेपी ने भी विरोध जताया, जिसके बाद उन्हें हटा दिया गया है. नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पूछा कि किस खूबी के आधार पर रजा मुराद को बनाया गया ब्रांड एंबेसडर.

भोपाल के नवोदय स्कूल में कोरोना विस्फोट, 61 बच्चे पॉजिटिव पाए गए, गंभीर लक्षण नहीं,क्वॉरेंटाइन किया गया

'किस खूबी पर रजा मुराद को दी गई जिम्मेदारी'
रजा मुराद के ब्रांड एंबेसडर बनने के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए है. जवाब में नगरीय विकास विभाग ने पूछा है कि ऐसी क्या खूबी रजा मुराद में रही है जो कि आपने उनको भोपाल नगर निगम का ब्रांड एंबेसडर बनाया है, भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जो भोपाल की संस्कृति से परिचित हो या जिनका साफ-सफाई के क्षेत्र में योगदान हो ऐसे व्यक्ति/संस्था को स्वच्छता एंबेसडर बनाया जाए. आदेश में रजा मुराद को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर से तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं.

Bhopal cleanliness campaign
नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा जारी आदेश की कॉपी
स्वच्छता के लिए जागरूकता जरूरी (Bhopal cleanliness campaign)
बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में भोपाल शहर को स्वच्छता का सिरमौर बनाने के लिए लगातार स्वच्छता की गतिविधियां संचालित की जा रही है और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के दृष्टिगत समाज के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्धजन को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बनाया जा रहा है. भोपाल में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में गुरुवार को निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी ने अभिनेता रजा मुराद को स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने संबंधी प्रमाण पत्र भेंट किया था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.