ETV Bharat / state

Actor Govinda In Bhopal मटकी फोड़ प्रतियोगिता में गोविंदा आला रे, जानिये फिल्मों में कमबैक को लेकर क्या बोले एक्टर - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

भोपाल पहुंचे गोविंदा ने मटकी फोड़ आयोजन में हिस्सा लिया और अपनी अदाओं से सभी का मन मोह लिया. गोविंदा ने फिल्मों में वापसी को लेकर कहा कि अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट या कहानी आती है तो जरूर फिल्मों की तरफ रुफ करेंगे. Krishna Janmashtami 2022, Actor Govinda In Bhopal, Govinda Participated Matki Burst Program

Govinda participated in Matki burst program
मटकी फोड़ आयोजन में शामिल हुए गोविंदा
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 8:21 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित हुए मटकी फोड़ कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता गोविंदा शामिल हुए. उन्होंने अपने अंदाज में जनता का अभिवादन और मनोरंजन किया. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि भोपाल आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. जब फिल्म में वापसी को लेकर अभिनेता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर कोई अच्छी फिल्म मिलती है या स्क्रिप्ट आती है तो निश्चित ही वह स्क्रीन पर दिखाई देंगे. Actor Govinda in Bhopal, Govinda Participated Matki Burst Program

मटकी फोड़ आयोजन में शामिल हुए गोविंदा

गोविंदा की एक झलक पाने के लिए बेताब हुए लोग: राजधानी के करोंद में जन्माष्टमी के उपलक्ष में मटकी फोड़ का आयोजन किया गया. यहा आयोजन भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी द्वारा किया गया था. जिसमें फिल्म अभिनेता गोविंदा भी पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में पब्लिक यहां पहुंची और गोविंदा की एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार नजर आए. उन्होंने अपने फैन्स का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. हालांकि इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग कर भीड़ को हटाना पड़ा. वहीं गोविंदा ने अपनी अदाओं से सभी का मन मोह लिया. गोविंदा ने खुद गाने भी गाए और अपनी फिल्मों के कई चर्चित गीतों पर लोगों का मनोरंजन किया.

Actor Govinda visit Bhopal भोपाल आ रहे हैं फिल्म स्टार गोविंदा, मटकी फोड़ कार्यक्रम में होंगे शामिल

अभिनेता को अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार: इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए गोविंदा ने कहा कि ''आज के समय में सभी स्वस्थ रहें, रोग दोष लोगों को ना हो यही ईश्वर से कामना है. वहीं छोटे बच्चों का ख्याल रखना सभी की जिम्मेदारी है''. गोविंदा से जब फिल्मों में वापसी को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि ''अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट या कहानी आती है तो जरूर फिल्मों में वापसी करेंगे''. बता दें कि इससे पहले भी गोविंदा अपनी पत्नी के साथ भोपाल आए थे. उन्होंने बोट क्लब पर सैर भी की थी. Govinda will comeback in movies

Krishna Janmashtami 2022, Actor Govinda in Bhopal, Govinda Participated Matki Burst Program, Govinda will comeback in movies

भोपाल। राजधानी भोपाल में जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित हुए मटकी फोड़ कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता गोविंदा शामिल हुए. उन्होंने अपने अंदाज में जनता का अभिवादन और मनोरंजन किया. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि भोपाल आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. जब फिल्म में वापसी को लेकर अभिनेता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर कोई अच्छी फिल्म मिलती है या स्क्रिप्ट आती है तो निश्चित ही वह स्क्रीन पर दिखाई देंगे. Actor Govinda in Bhopal, Govinda Participated Matki Burst Program

मटकी फोड़ आयोजन में शामिल हुए गोविंदा

गोविंदा की एक झलक पाने के लिए बेताब हुए लोग: राजधानी के करोंद में जन्माष्टमी के उपलक्ष में मटकी फोड़ का आयोजन किया गया. यहा आयोजन भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी द्वारा किया गया था. जिसमें फिल्म अभिनेता गोविंदा भी पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में पब्लिक यहां पहुंची और गोविंदा की एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार नजर आए. उन्होंने अपने फैन्स का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. हालांकि इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग कर भीड़ को हटाना पड़ा. वहीं गोविंदा ने अपनी अदाओं से सभी का मन मोह लिया. गोविंदा ने खुद गाने भी गाए और अपनी फिल्मों के कई चर्चित गीतों पर लोगों का मनोरंजन किया.

Actor Govinda visit Bhopal भोपाल आ रहे हैं फिल्म स्टार गोविंदा, मटकी फोड़ कार्यक्रम में होंगे शामिल

अभिनेता को अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार: इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए गोविंदा ने कहा कि ''आज के समय में सभी स्वस्थ रहें, रोग दोष लोगों को ना हो यही ईश्वर से कामना है. वहीं छोटे बच्चों का ख्याल रखना सभी की जिम्मेदारी है''. गोविंदा से जब फिल्मों में वापसी को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि ''अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट या कहानी आती है तो जरूर फिल्मों में वापसी करेंगे''. बता दें कि इससे पहले भी गोविंदा अपनी पत्नी के साथ भोपाल आए थे. उन्होंने बोट क्लब पर सैर भी की थी. Govinda will comeback in movies

Krishna Janmashtami 2022, Actor Govinda in Bhopal, Govinda Participated Matki Burst Program, Govinda will comeback in movies

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.