भोपाल। परिवहन विभाग के कर्मचारी अधिकारियों पर अब विभाग की पैनी नजर होगी. समय पर ऑफिस नहीं आने वाले कर्मचारी और अधिकारियों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए परिवहन आयुक्त ने आदेश जारी किया है.
भोपाल आरटीओ अक्सर इस बात को लेकर चर्चा में रहता है कि यहां अधिकारी कर्मचारी समय पर नहीं आते, जिसके चलते ग्राहकों को परेशान होना पड़ता है. यही वजह है कि आरटीओ में सालों पुराने काम पेंडिंग पड़े रहते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि, परिवहन विभाग ने कर्मचारियों पर सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं.
दरअसल, आरटीओ विभाग में अक्सर यह शिकायतें रहती हैं कि कर्मचारी अधिकारी समय पर ऑफिस नहीं आते. जिसके चलते ग्राहकों को परेशान होना पड़ता है. कोरोना के चलते आरटीओ ने सभी काम ऑनलाइन शुरू कर दिए हैं. ऐसे में विभाग के ज्यादातर काम ऑनलाइन हो रहे हैं. ऐसे में कर्मचारी ऑफिस समय पर नहीं आ रहे हैं. जिस पर परिवहन आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए एक आदेश जारी किया है. कर्मचारियों को समय पर ऑफिस नहीं आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आरटीओ अधिकारी संजय तिवारी का कहना है कि यह आदेश प्रदेशभर के आरटीओ के लिए है. कार्यालय का समय सुबह 10:30 बजे का है, लेकिन देखा जाता है कि कर्मचारी समय से 2 घंटे बाद ऑफिस आकर अंगूठा लगाते हैं, ऐसे कर्मचारी अधिकारियों के लिए यह आदेश हैं. आरटीओ अब सभी कर्मचारी और अधिकारियों पर नजर रखेगा. जो समय पर ऑफिस नहीं आते और निर्धारित समय के बाद अंगूठा लगाते हैं. इसकी रिपोर्ट आरटीओ शासन को सौंपेगा. समय पर ऑफिस नहीं आने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.