भोपाल। प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. डेंगू के रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों को निर्देशित करते हुए कहा है कि डेंगू से पीड़ित मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए. वहीं कई निजी अस्पताल और पैथोलॉजी लैब इलाइजा टेस्ट की जगह मरीजों का रैपिड किट से जांच पर उन्हें डेंगू पीड़ित बता दे रहे हैं, साथ ही उनसे मोटी रकम ऐंठ रहे हैं. जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधीर डेहरिया ने बताया कि हमारा उद्देश्य यहीं है कि मरीजों की सही जांच हो सके उसके बाद ही मरीज का बेहतर इलाज किया जा सकता है. हमारी टीम शहर के सभी नर्सिग होम और लैब पर नजर रखे हुए हैं. फर्जी पैथोलॉजी लैब की शिकायत आने पर सुधीर डेहरिया ने का कहन है कि जहां- जहां से शिकायतें आएगी, वहां पहुंचकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.