भोपाल। मुरैना में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल प्रभाव से मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी अनुराग सुजानिया को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा एसडीओपी को निलंबित किया गया है. इससे पहले आबकारी और पुलिस विभाग के 5 अधिकारियों को निलंबित किया गया था. इस मामले सीएम शिवराज ने एक उच्च स्तरीय बैठक अपने निवास पर बुलाई है. इस मामले में कांग्रेस ने भी एक जांच दल का गठन किया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
मामले की गंभीरता देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा शामिल रहे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि यह घटना काफी दुखद है। इस मामले में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के 5 लोगों को हटाया जा चुका है. मुख्यमंत्री ने इस मामले में अहम बैठक बुलाई है.
क्या है मामला?
मुरैना जिले के 2 गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग गंभीर हालत में अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. सभी लोग मुरैना जिले के मानपुर थाना के पृथ्वी गांव और सुमावली थाना क्षेत्र के पावली गांव के बताए जा रहे हैं. इस मामले को गंभीरता ले लेते हुए मंगलवार को आबकारी और पुलिस विभाग के 5 अधिकारियों को निलंबित किए जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
पढ़ें : जहरीली शराब पीने से अब तक 21 की मौत, कई की हालत अब भी गंभीर
कांग्रेस ने भी किया है जांच दल गठित
इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर एक जांच दल गठित किया गया है. इस 6 सदस्यीय जांच दल में विधायक बैजनाथ कुशवाह,अजय सिंह कुशवाह,राकेश मावई और रविंद्र सिंह तोमर को शामिल किया गया है. इसके अलावा किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा और मुरैना के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा को शामिल किया गया है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया अफसोस
जहरीली शराब कांड को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अफसोस जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखदाई है. मैंने जांच के निर्देश दिए हैं. एक टीम बनाई गई है, जो जांच कर रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि इतना पक्का है कि दोषी छोड़े नहीं जाएंगे. हम कठोर कार्रवाई करेंगे. मैं तथ्यों की प्रतीक्षा कर रहा हूं.
कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना
मुरैना शराब कांड पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गाढ़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा, सब दिखावटी व गुमराह करने वाली बाते हैं, बीजेपी सरकार में माफ़ियाओ के हौसले बुलंद हैं, और सारी कार्रवाई दिखावटी है, बड़े माफिया अभी भी निर्भीक होकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि शराब माफियों को हमारी सरकार ने नेस्तनाबूद किया था, लेकिन बीजेपी की सरकार बनते ही शराब माफिया फिर मैदान में आ गए हैं.
कमलनाथ ने पीड़ित परिवारों की मदद करने की कही बात
पूर्व सीएम कमलनाथ ने शराब कांड के बाद कहा कि शिवराज जी, शराब माफ़िया आख़िर कब तक यूं ही लोगों की जान लेते रहेंगे, सरकार बीमार लोगों का समुचित इलाज करवाएं और पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करें.
शराब की दुकानें कराई गई बंद
जहरीली शराब कांड के बाद चंबल आईजी मनोज शर्मा ने मुरैना मुख्यालय दौरा भी किया, उन्होंने कहा कि बयान के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया है. उन पर कार्रवाई की जा रही है.जांच होने तक आस-पास के इलाकों की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.