ETV Bharat / state

पिछले दो माह में 4 हजार से ज्यादा बदमाश गिरफ्तार, 733 चिन्हित गुंडों पर पुलिस की कार्रवाई - भोपाल न्यूज

प्रदेश में जून से शुरू हुआ गुंडा मुक्त अभियान के बाद बदमाशों और माफियाओं और गुंडों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है, माह जून और जुलाई में प्रदेशभर में 4 हजार से ज्यादा बदमाश गिरफ्तार हुए, वहीं 733 चिन्हित गुंडों पर पुलिस की कार्रवाई हुई है.

Action against criminals in Madhya Pradesh in month of June and July
पुलिस कार्यालय
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 9:49 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पर प्रदेश में पुलिस बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पिछले 2 महीने में पुलिस ने 733 चिन्हित गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. साथ ही 4 हजार से भी ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है. इसके अलावा बड़े इनामी माफियाओं और संगठित अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने सिंडिकेट तहस-नहस करने की कार्रवाई की है.

4 हजार से ज्यादा बदमाश गिरफ्तार
जून से शुरू है गुंडा मुक्त अभियानमध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगा हुआ था. लेकिन जैसे ही अनलॉक शुरू हुआ प्रदेशभर में अपराधी भी अनलॉक हो गए और अचानक अपराधों का ग्राफ आसमान छूने लगा. जिसके बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस मुख्यालय को गुंडे बदमाश और माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सीएम के निर्देशों पर जून माह में गुंडा मुक्त अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत अब तक 733 गुंडों पर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई की है और 4 हजार से भी ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

राजधानी में भी हुई कार्रवाई
पुलिस ने अभियान के तहत पहले सभी जिलों के गुंडे बदमाशों को चिन्हित किया और उनकी सूची तैयार की. इसके बाद अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. राजधानी भोपाल में भी ऐसे 250 से ज्यादा गुंडे बदमाशों की लिस्ट तैयार की गई थी और लगभग सभी बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.

पिछले 2 महीनों में पुलिस ने की ये कार्रवाई

  • 133 अपराधियों के खिलाफ की गई NSA की कार्रवाई
  • 350 अपराधियों के खिलाफ की जिला बदर की कार्रवाई.
  • जून माह में 1980 हिस्ट्रीशीटर फाइल और 88 नई गैंग हिस्ट्रीशीटर की फाइल तैयार की गई.
  • जून माह में पैरोल पर छूटे 137 कैदियों की पैरोल निरस्त करने की कार्रवाई की गई.
  • जून माह में संपत्ति संबंधी अपराधों में 2564 स्थाई वारंटी और 375 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए.
  • जुलाई माह में 3914 स्थाई वारंट और 477 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए.
  • जून-जुलाई में कुल 4386 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.
  • जून-जुलाई में 228 आरोपियों को गिरफ्तार कर 251 चोरी के वाहन जब्त किए गए
  • 1628 लापता बालक बालिकाओं को ढूंढने में पुलिस ने सफलता हासिल की
  • चिटफंड कंपनियों से जुड़े 275 प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है
  • भोपाल इंदौर में माफियाओं के शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को तोड़ने की कार्रवाई की.

इसी तरह राजधानी भोपाल में भी पुलिस ने करीब ढाई सौ से ज्यादा अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई की है. बड़े और इनामी माफियाओं के खिलाफ भी पुलिस ने अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की है. इसके अलावा पोर्टल और सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी बड़ी संख्या में चोरों को गिरफ्तार कर वाहन जब्त किए गए हैं. पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से कहीं न कहीं बेखौफ अपराधियों के दिलों में खाकी का डर पैदा होगा और प्रदेश भर में अपराधों पर कुछ हद तक अंकुश लग सकेगा.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पर प्रदेश में पुलिस बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पिछले 2 महीने में पुलिस ने 733 चिन्हित गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. साथ ही 4 हजार से भी ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है. इसके अलावा बड़े इनामी माफियाओं और संगठित अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने सिंडिकेट तहस-नहस करने की कार्रवाई की है.

4 हजार से ज्यादा बदमाश गिरफ्तार
जून से शुरू है गुंडा मुक्त अभियानमध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगा हुआ था. लेकिन जैसे ही अनलॉक शुरू हुआ प्रदेशभर में अपराधी भी अनलॉक हो गए और अचानक अपराधों का ग्राफ आसमान छूने लगा. जिसके बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस मुख्यालय को गुंडे बदमाश और माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सीएम के निर्देशों पर जून माह में गुंडा मुक्त अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत अब तक 733 गुंडों पर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई की है और 4 हजार से भी ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

राजधानी में भी हुई कार्रवाई
पुलिस ने अभियान के तहत पहले सभी जिलों के गुंडे बदमाशों को चिन्हित किया और उनकी सूची तैयार की. इसके बाद अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. राजधानी भोपाल में भी ऐसे 250 से ज्यादा गुंडे बदमाशों की लिस्ट तैयार की गई थी और लगभग सभी बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.

पिछले 2 महीनों में पुलिस ने की ये कार्रवाई

  • 133 अपराधियों के खिलाफ की गई NSA की कार्रवाई
  • 350 अपराधियों के खिलाफ की जिला बदर की कार्रवाई.
  • जून माह में 1980 हिस्ट्रीशीटर फाइल और 88 नई गैंग हिस्ट्रीशीटर की फाइल तैयार की गई.
  • जून माह में पैरोल पर छूटे 137 कैदियों की पैरोल निरस्त करने की कार्रवाई की गई.
  • जून माह में संपत्ति संबंधी अपराधों में 2564 स्थाई वारंटी और 375 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए.
  • जुलाई माह में 3914 स्थाई वारंट और 477 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए.
  • जून-जुलाई में कुल 4386 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.
  • जून-जुलाई में 228 आरोपियों को गिरफ्तार कर 251 चोरी के वाहन जब्त किए गए
  • 1628 लापता बालक बालिकाओं को ढूंढने में पुलिस ने सफलता हासिल की
  • चिटफंड कंपनियों से जुड़े 275 प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है
  • भोपाल इंदौर में माफियाओं के शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को तोड़ने की कार्रवाई की.

इसी तरह राजधानी भोपाल में भी पुलिस ने करीब ढाई सौ से ज्यादा अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई की है. बड़े और इनामी माफियाओं के खिलाफ भी पुलिस ने अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की है. इसके अलावा पोर्टल और सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी बड़ी संख्या में चोरों को गिरफ्तार कर वाहन जब्त किए गए हैं. पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से कहीं न कहीं बेखौफ अपराधियों के दिलों में खाकी का डर पैदा होगा और प्रदेश भर में अपराधों पर कुछ हद तक अंकुश लग सकेगा.

Last Updated : Aug 25, 2020, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.