भोपाल। शहर की क्राइम पुलिस ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुखबिर की सूचना पर एक युवक से 37 लाख रूपए बरामद किए हैं. वहीं हमीदिया रोड पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
जानें मामला
युवक स्कूटर की डिक्की में पैसे लेकर जा रहा था. जिसके चलते पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक को रोककर चेकिंग की. चैकिंग के दौरान उसके डिक्की से पुलिस ने मनी लॉन्ड्रिंग के 37 लाख रुपए बरामद किए. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक गुजरात की एक निजी कंपनी में काम करता है. वहीं बताया जा रहा है कि इतनी मोटी रकम आरोपी के कंपनी की ही है. फिलहाल पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है.
ये भी पढे़ं : 17 लाख रुपए के साथ युवक गिरफ्तार. पूछताछ जारी
जल्द होगा खुलासा
वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. साथ ही और भी लोगों से जानकारी निकाल रही है. वहीं आरोपी पैसा भोपाल में किस शख्स को देता था, इसकी जानकारी जुटाने में क्राइम पुलिस लग गई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा किया जाएगा.