भोपाल। राजधानी के जहांगीराबाद थाने में 27 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां युवक द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया था. इसके बाद जब युवती ने उससे शादी करने के लिए कहा, तो उसने साफ इंकार कर दिया.
ऐसे में पीड़ित युवती ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गए आरोपी दिव्यांश जोशी की मुलाकात पीड़िता से पढ़ाई के दौरान हुई थी