भोपाल। राजधानी भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम के खिलाफ जमकर हंगामा किया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरजीपीवी परिसर में धरना दिया और इस नए सिस्टम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक आरजीपीवी प्रबंधन इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम को नहीं हटाएगा और लिखित रूप में नहीं देगा, तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
मध्यप्रदेश में राजभवन के आदेशों पर इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम यानी कि एकीकृत विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रणाली लागू की गई है. जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार इसे लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम को लागू नहीं किया जाना चाहिए. पहले भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर चुका है और इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम वापस लेने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा चुका है.