भोपाल। कोरोना वायरस के चलते प्रदेश के छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. परीक्षाओं को लेकर छात्र चिंतित है जिसको देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन मेल कर 10 सूत्रीय मांग की है.
एबीवीपी ने स्कूली छात्रों के साथ ही महाविद्यालय के छात्र और पीएचडी कर रहे उन छात्रों की समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से बताया है जो छात्र शोध कर रहे हैं और लॉकडाउन के चलते वे फील्ड पर काम नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे छात्रों के लिए सरकार से मांग की है कि वह छात्रों के लिए बनाई हुई नीति स्पष्ट करें जिससे छात्र चिंतित ना रहें और आगे की तैयारी करें छात्रों का समय व्यर्थ न हो इसको लेकर विभाग नीति स्पष्ट करे.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, जिसकी वजह से प्रदेश के छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल, कॉलेज बंद होने से छात्रों की परीक्षाएं कब आयोजित की जाएंगी इसका कोई निश्चित समय निर्धारित नहीं है और यह स्थिति कब तक बनी रहेगी यह भी स्पष्ट नहीं है.