भोपाल। राजधानी के कोलार क्षेत्र को नगर निगम से नगर पालिका बनाए जाने के विरोध में बीजेपी के बाद अब आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतार आई है. आम आदमी पार्टी ने एतराज जताते हुए कोलार क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चला रही है और लोगों से उनकी राय ली जा रही है. इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों का समर्थन लेकर करके भोपाल कलेक्टर को सौंपा जाएगा.
आम आदमी पार्टी की ग्रामीण क्षेत्र की अध्यक्ष नीलम दुबे का कहा है कि पार्टी के तत्वाधान में कोलार क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं. क्योंकि कोलार के रहवासी नहीं चाहते हैं कि उन्हें नगर निगम से अलग करके नगर पालिका में तब्दील किया जाए. आम आदमी पार्टी ने इस संबधन में पहले ही भोपाल कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंप चुकी है. जिसमें हम ने मांग की है कि कोलार क्षेत्र को नगर निगम में ही रहने दिया जाए उसे नगर पालिका ना बनाया जाए क्योंकि इससे क्षेत्र का विकास रुक जाएगा.
कोलार क्षेत्र के रहवासियों का कहना है कि यदि कोलार क्षेत्र को नगर निगम से अलग करके फिर से नगरपालिका बनाया जाएगा तो केंद्र सरकार से और राज्य सरकार से मिलने वाली बड़ी योजनाओं का लाभ नगर पालिका को नहीं मिल पाएगा .