भोपाल। पति पत्नी के झगड़े को लेकर फैमिली कोर्ट में अक्सर कई मामले सामने आते हैं, जिसमें सेक्सुअल हैरेसमेंट, डोमेस्टिक वायलेंस, दहेज की मांग के कई मामले होते हैं. लेकिन भोपाल के फैमली कोर्ट में एक अनोखा मामला आया है, जहां धार्मिक संगठन से जुड़ने के बाद एक व्यक्ति सबको बहन मानने लगा. इतना ही नहीं अपनी बीबी को भी बहन मान लिया, जिसके बाद उसकी बीबी संबंध न बनाने के आरोप लेकर कोर्ट पहुंच गई.
पति के खिलाफ कोर्ट पहुंची पत्नी ने तलाक की अर्जी लगाई है. पत्नी का कहना है जब शादी हुई थी तब सब कुछ ठीक था, लेकिन जब से उसके पति इस धार्मिक संस्थान से जुड़ा है तब से वो पत्नी के साथ दूरियां बनाने लगा है. वहीं इस पूरे मामले में पति का कहना है कि उसकी पत्नी में कोई बुराई नहीं है, लेकिन अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहता. वह अकेले रहकर जीवन जीना चाहता है. वह पत्नी के साथ कोई रिश्ता नहीं बनाना चाहता क्योंकि वह हर रिश्ते को पवित्र रिश्ता मानता है.
मामले की काउंसलिंग कर रही काउंसलर सरिता रजानि ने बताया की पति पत्नी के झगड़ों के सम्बंध से जुड़े कई मामले फैमिली कोर्ट में आते हैं लेकिन इस तरह के मामले आश्चर्यचकित कर देते हैं. 32 साल के बैंक में मैनेजर की शादी साल 2012 में हुई थी, शादी के बाद उनका 5 साल का बेटा भी है. अब ऐसा होने से अच्छा खासा हंसता खेलता परिवार एक पल में बिखर जाएगा. मामले में महिला का ससुराल पक्ष भी उसके साथ है उन्होंने ये माना है.