ETV Bharat / state

CBI को पत्र लिख व्यापमं घोटाले में कार्रवाई की मांग, लक्ष्मीकांत शर्मा के ऑडियो को बताया गया सबूत - लक्ष्मीकांत शर्मा

व्यापमं घोटाले के विसलब्लोअर डॉ आनंद राय ने CBI को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती पर भी कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

सीबीआई
सीबीआई
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 12:07 AM IST

भोपाल। हनी ट्रैप से जुड़ा पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का एक ऑडियो सामने आने के बाद व्यापमं घोटाले के विसलब्लोअर डॉ आनंद राय ने सीबीआई के एसपी को एक पत्र लिखा है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती पर भी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है.

आनंद राय की सीबीआई से मांग

डॉ आनंद राय ने पत्र में लिखा है कि खुद लक्ष्मीकांत शर्मा अपने ऑडियो में श्वेता स्वप्निल जैन से व्यापमं घोटाले का जिक्र कर रहे हैं. इसमें बता रहे हैं कि उन्होंने कितने लोगों को बचाया है, वो खुद कड़वा घूंट पीकर रह गए हैं.

Letter from Dr. Anand Rai
डॉ आनंद राय का पत्र

उन्होंने लिखा है कि लक्ष्मीकांत शर्मा व्यापमं के कई मामलों में आरोपी हैं और वे जेल भी हो कर आए हैं. उनके कथित ऑडियो में वे जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, शिवराज सिंह चौहान और अन्य भाजपा व संघ के नेताओं के नाम ले रहे हैं, इन सब से भी मामले में पूछताछ होनी चाहिए. उन्होंने इस वायरल ऑडियो को भी सबूत के तौर पर व्यापम की जांच में शामिल करने का आग्रह किया है.

Letter from Dr. Anand Rai
डॉ आनंद राय का पत्र

डॉ आनंद राय व्यापमं मामले के खुलासे में भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले की लड़ाई लड़ी है और वे कई मामलों में गवाह भी हैं. ट्राई ने मामले की जांच कर रहे एसपी CBI से कहा है कि इस पूरे मामले की नए सिरे से निष्पक्ष जांच किए जाने की जरूरत है.

भोपाल। हनी ट्रैप से जुड़ा पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का एक ऑडियो सामने आने के बाद व्यापमं घोटाले के विसलब्लोअर डॉ आनंद राय ने सीबीआई के एसपी को एक पत्र लिखा है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती पर भी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है.

आनंद राय की सीबीआई से मांग

डॉ आनंद राय ने पत्र में लिखा है कि खुद लक्ष्मीकांत शर्मा अपने ऑडियो में श्वेता स्वप्निल जैन से व्यापमं घोटाले का जिक्र कर रहे हैं. इसमें बता रहे हैं कि उन्होंने कितने लोगों को बचाया है, वो खुद कड़वा घूंट पीकर रह गए हैं.

Letter from Dr. Anand Rai
डॉ आनंद राय का पत्र

उन्होंने लिखा है कि लक्ष्मीकांत शर्मा व्यापमं के कई मामलों में आरोपी हैं और वे जेल भी हो कर आए हैं. उनके कथित ऑडियो में वे जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, शिवराज सिंह चौहान और अन्य भाजपा व संघ के नेताओं के नाम ले रहे हैं, इन सब से भी मामले में पूछताछ होनी चाहिए. उन्होंने इस वायरल ऑडियो को भी सबूत के तौर पर व्यापम की जांच में शामिल करने का आग्रह किया है.

Letter from Dr. Anand Rai
डॉ आनंद राय का पत्र

डॉ आनंद राय व्यापमं मामले के खुलासे में भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले की लड़ाई लड़ी है और वे कई मामलों में गवाह भी हैं. ट्राई ने मामले की जांच कर रहे एसपी CBI से कहा है कि इस पूरे मामले की नए सिरे से निष्पक्ष जांच किए जाने की जरूरत है.

Intro:भोपाल। पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के हनी ट्रैप से जुड़े एक ऑडियो के आने के बाद व्यापम के विसलब्लोअर डॉ आनंद राय ने सीबीआई के एसपी को एक शिकायती पत्र देकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती पर भी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि खुद लक्ष्मीकांत शर्मा अपने ऑडियो में श्वेता स्वप्निल जैन से व्यापम का जिक्र कर रहे हैं। इसमें बता रहे हैं कि उन्होंने कितने लोगों को बचाया है वह खुद कड़वा घूंट पीकर रह गए हैं।Body:
डॉ आनंद राय व्यापम मामले के खुलासे में भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले की लड़ाई लड़ी है और वे कई मामलों में गवाह भी हैं। ट्राई ने मामले की जांच कर रहे एसपी सीबीआई से कहां है कि इस पूरे मामले की नए सिरे से निष्पक्ष जांच होने की जरूरत है। उन्होंने लिखा है कि लक्ष्मीकांत शर्मा व्यापमं के कई मामलों में आरोपी हैं और वे जेल भी हो कर आए हैं। उनके कथित ऑडियो में वे जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शिवराज सिंह चौहान और अन्य भाजपा व संघ के नेताओं के नाम ले रहे हैं इन सब से भी मामले में पूछताछ होनी चाहिए। Conclusion:उन्होंने इस वायरल वीडियो को भी सबूत के तौर पर व्यापम की जांच में शामिल करने का आग्रह किया है। इसकी जांच से मामले की जड़ तक पहुंचा जा सकेगा। इसके पहले भी मेरे द्वारा दी गई जानकारी जांच में शामिल की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह द्वारा की गई शिकायत में भी मैं मुख्य गवाह हूँ। डॉ राय ने लिखा है कि शर्मा के वायरल वीडियो को लेकर अभी तक किसी भी पक्ष ने विश्वसनीयता पर सवाल नहीं उठाए हैं, इसलिए इसको जांच में शामिल किया जाना चाहिए ताकि व्यापम से जुड़े बड़े लोगों पर भी कारवाई हो सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.