भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश मंदिर के पास मजदूर लोगों का जमावड़ा लगता है उसी दौरान एक मजदूर ने नशे की लत में धतूरा खा लिया. बता दें कि लॉकडाउन होने के बाद सभी तरह के नशीले पदार्थ बिकना बंद हो गए जिस के साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं.
वही पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया हैं और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही मजदूर के साथियों ने पुलिस को बताया कि उसने नशे की लत के चलते धतूरा खा लिया था और घर चला गया था. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.