Bhopal Railway Meeting नई ट्रेनों की मिलेगी सौगात! 4 नवंबर को भोपाल डिवीजन के सांसदों की मीटिंग
4 नवंबर को भोपाल रेल मंडल अधिकारियों और सांसदों की बैठक होने वाली है जिसमें सांसद रेल विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर कई ट्रेनें और होल्ट बढ़ाने की मांग कर सकते हैं. इस बैठक में भोपाल, विदिशा, राजगढ़,होशंगाबाद, बैतूल लोकसभा के सदस्यों के अलावा राज्यसभा के सांसद भी शामिल होंगे. अब इस बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
MP Mission 2023: शिवराज का मास्टर स्ट्रोक, लाडली लक्ष्मी योजना 2022, पढ़िए इनसाइड स्टोरी
एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शिवराज सिंह ने दांव चल दिया है. शिवराज का ये दांव जांचा परखा है, क्यों कि इस हाथियार के जरिए वो सत्ता की हैटरिक लगा चुके हैं. पढ़िए 2023 में सत्ता में बने रहने के लिए किस सीढ़ी को शिवराज सिंह ने थामा है.
शराब के राजस्व से सरकार चलाना, वैसा ही है जैसे मां अपने बच्चे का खून पीकर घर चला रही हो: Uma Bharti
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती दिनों-दिन शिवराज सरकार के लिए चुनौती बनती जा रही हैं. भारती ने शराबबंदी को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शराब के राजस्व को अर्थतंत्र का मूल आधार नहीं बनाना चाहिए. शराब से वसूले गये राजस्व से सरकार चलाना ऐसा ही है, जैसे मां अपने बच्चे का खून पीकर घर चला रही हो.
मंगलवार को इंदौर-चंडीगढ़ सीधी फ्लाइट शुरू करने का ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम चंडीगढ़ और इंदौर में रखा गया. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शामिल हुए. सिंधिया ने सीधी फ्लाइट्स का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए यात्रियों को सुविधा प्रदान की.
भारतमाला परियोजना के तहत जबलपुर में रिंग रोड बनाने की मंजूरी मिल गई है. प्रदेश के सबसे बड़े रिंग रोड का भूमि पूजन करने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 7 नवंबर को जबलपुर आएंगे. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री जबलपुर में बन रहे सबसे बड़े फ्लाईओवर के अतिरिक्त निर्माण कार्य का भी शुभारंभ करेंगे.
छतरपुर में शिक्षक को पढ़ाते-पढ़ाते अपनी एक छात्रा से प्यार हो गया. प्यार में पागल टीचर ने पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर छात्रा से कोर्ट मैरिज कर ली. वहीं अब टीचर की पत्नी एसपी ऑफिस पहुंच कर मदद की गुहार लगा रही है. पत्नी का आरोप है कि पति किशन ने उसके साथ मारपीट भी की है
सिंगरौली के रहने वाले पाणी पंकज पाण्डेय ने बाल रामायण पर एक किताब लिखी है, जो बहुत ही सरल भाषा में है. इसमें ऐसे विषयों को छूने की कोशिश की गई है, जो कठिन है. सरल हिंदी भाषा में इस ग्रंथ की रचना की गई है, ताकि लोग पढ़े और समझ सकें.
स्वतंत्रता के बाद जब मध्य भारत का गठन हुआ तो उसकी राजधानी ग्वालियर बनी थी और यहां के ऐतिहासिक मोती महल में मध्य भारत के पहले मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल ने शपथ ली थी. लेकिन, जब मध्य प्रदेश का 1 नवंबर 1956 को गठन हुआ तो राज्य की राजधानी ग्वालियर नहीं भोपाल बनी. राजधानी खोने का दर्द ग्वालियर वासियों को आज भी सालता है.
Jabalpur Crime News अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा, सरकार को लगाया चूना
जबलपुर से आयुष्मान योजना के तहत फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने अपने अस्पताल और होटल को अस्पताल के रुप में परिवर्तित कर आयुष्मान योजना के तहत 4 हजार 843 फर्जी मरीजों को भर्ती कर इलाज किया. यह खुलासा SIT की जांच में हुआ है. जल्द ही मामले पर कार्रवाई शुरु होगी.
रीवा की गलियों में क्रिकेट खेल कर अपनी धार को मजबूत करके कुलदीप सेन अब विदेशी सरजमी न्यूजीलैंड में भारत की तेज गेंदबाजी का प्रतिनिधित्व करेंगे. यहां तक पहुंचने से पहले संघर्षों से भरा रहा कुलदीप सेन का कैरियर. उनके पिता पिछले 32 साल से सैलून की दुकान चला रहे हैं.