भोपाल। जिस कोरोना वैक्सीन का सभी को बेसब्री से इंतजार था, वह आज राजधानी भोपाल में पहुंच गई है. शहर में बनाए गए संभागीय वैक्सीन सेंटर में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप जिसमें करीब 94 हजार डोज है, सुरक्षित तरीके से स्टोर कर दी गई है. यहीं से प्रदेश के कई जिलों में वैक्सीन भेजा जाएगा.
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची भोपाल भोपाल से 8 जिलों में भेजी जाएगी वैक्सीनभोपाल को संभागीय वैक्सीन डिपो सेंटर बनाया गया है. यहां से 8 जिलों में वैक्सीन सप्लाई की जाएगी. हालांकि, भोपाल आने से पहले ही संभागीय वैक्सीन डिपो पर अलग-अलग जिलों की गाड़ियां पहुंच चुकी थीं, जिसमें वैक्सीन ले जाने के लिए कोल्ड स्टोरेज बॉक्स की व्यवस्था की गई है.
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप कोरोना वैक्सीन की पहली खेप 16 जनवरी से होगा टीकाकरणमध्य प्रदेश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान (vaccine revolution) शुरू किया जाएगा. पहले चरण में करीब 4 लाख 16 हजार हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन के डोज दिए जाने की योजना है, जिसके लिए 5 दिन का लक्ष्य रखा गया है. वहीं प्रदेश में करीब 1,149 और राजधानी में 80 केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर टीकाकरण किया जाएगा.
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप इंदौर शाम 4 बजे के बाद पहुंचेगी वैक्सीन
इंदौर में मुंबई से 15 हजार वैक्सीन की डोज के साथ शाम 4.15 मिनट पर प्लेन की लैंडिंग होगी. ग्वालियर में रेफ्रिजरेटर वैन के जरिए 10 हजार 950 डोज भेजे जाएंगे.
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप