भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज भोपाल में कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले पाए गए हैं. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 8,051 हो गई है. अब तक भोपाल में 232 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 6,072 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं 1,657 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.
इन इलाकों से मिले संक्रमित मरीज
संक्रमित पाए गए मरीजों में बीजेपी का एक प्रवक्ता और गृह मंत्री के करीबी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं क्वार्टर सीआरपी ए/24 से 11 और सीआरपी ए/10 से 1 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें 4 बच्चे भी शामिल हैं. इसके साथ ही जेपी अस्पताल से एक महिला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रेलवे कॉलोनी बैरागढ़ से भी 4 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा आईडीबीपी कान्हा निवासी 5 लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही शहर के भेल, ईदगाह हिल्स, बैरसिया, साकेत नगर, करोंद सब्जी मंडी, पिपलानी समेत कई क्षेत्रों से नए संक्रमित मरीज मिले हैं.
भोपाल में नहीं थम रहा कोरोनी कहर
बुधवार को राजधानी भोपाल में 91 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 7,961 हो गई थी. भोपाल में बुधवार को 6 मरीजों की मौत हुई है, जबकि राजधानी में बुधवार को 145 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे है. अब तक भोपाल में 232 मरीजों की मौत हो चुकी है, तो वहीं 6,072 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. 1,657 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.