झाबुआ। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कालाबाजारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत झाबुआ में लगातार सोमवार को भी कार्रवाई की गई. रविवार को कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत पीडीएस के राशन में गड़बड़ी करने के आरोप में जेल भेजा गया था.
गेहूं के स्टॉक में गड़बड़ी वहीं आज प्रशासन की टीम ने झाबुआ की सबसे बड़ी आटा मिल नेचुरल गोल्ड थांदला के 9 मालिकों के खिलाफ धारा 420 और 406 के तहत कार्रवाई की है. धाराओं के तहत मिल मालिकों पर गेहूं के क्रय विक्रय और स्टॉक में गड़बड़ी का आरोप है.
9 मील मालिकों के खिलाफ कार्रवाई बता दें शनिवार को झाबुआ के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को थांदला की आटा मिल के नौ मालिकों कि गिरफ्तारी हुई है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. माना जा रहा है कि पीडीएस के गेहूं की कालाबाजारी और हेरफेर को लेकर प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद झाबुआ प्रशासन ने कार्रवाई की है. आटा मिल मालिकों को पुलिस न्यायालय में पेश करेगी. जिसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. मिल मालिकों कि गिरफ्तारी के बाद झाबुआ में अब पीडीएस के गेहूं की कालाबाजारी करने वालों में खलबली मच गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में और लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है.