भोपाल। राजधानी भोपाल में आठवें जिफलिफ फिल्म और लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के दूसरे दिन भारत भवन भोपाल में अलग-अलग सत्र आयोजित किए गए. जिनमें पोएट्री ऑन क्रूज में कवियों ने समा बांधा.
पोएट्री ऑन क्रूज कंपटीशन में पूरे देशभर से कवि शामिल हुए. जिसमें 35 से 40 कवि सिलेक्ट हुए. जिन्हें भोपाल लेक की क्रूज़ पर लाया गया. जिसके बाद सिर्फ 9 कवियों को सिलेक्ट किया गया. जिसमें पहला स्थान प्रियंका, दूसरा रक्षा दुबे और तीसरा स्थान गुणराज सिंह को मिला.
भारत भोपाल के मुक्ताकाश मंच पर हिंदी और अंग्रेजी में कविताएं सुनाई गई. श्रोताओं में सबसे अधिक युवा मौजूद रहे. जिनकी तालियों की गड़गड़ाहट से सर्द मौसम को गर्म कर दिया.