ETV Bharat / state

पाइप लाइन फूटने से बड़ी मात्री में बर्बाद हुआ पानी, 8 लाख लोगों की पानी सप्लाई बंद

author img

By

Published : Sep 2, 2020, 11:26 AM IST

Updated : Sep 2, 2020, 3:46 PM IST

भोपाल के बागसेवनिया में नर्मदा प्रोजेक्ट के 1100 मिमी की पाइप लाइन फूट गई है. जिसकी वजह से 8 लाख लोगों को पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है.

Pipeline bursting supplies water
पाइप लाइन फूटने से पानी की सप्लाई बंद

भोपाल। शहर के बागसेवनिया थाने के सामने नर्मदा प्रोजेक्ट के 1100 मिमी की पाइपलाइन फूट गई है. जिसके कारण शहर के 8 लाख लोगों को पानी नहीं मिलेगा. पाइपलाइन को फूटे करीब 15 घंटे हो गए हैं, उसके बावजूद अधिकारियों को वो पॉइंट नहीं मिला है, जहां से पाइप लाइन फूटा है. नगर निगम अभी उस जगह पर लीकेज ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा है, जहां सड़क से पानी बाहर निकलना शुरू हुआ था.

पाइप लाइन फूटने से पानी का सप्लाई हुआ बंद

नगर निगम 7 फीट नीचे गड्ढा कर चुका है, उसके बावजूद अभी तक फूटी हुई पाइपलाइन नहीं मिली पाई है. अधिकारियों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक लीकेज नहीं मिलेगा, तब तक पाइप लाइन को ठीक नहीं कर सकते है. साथ ही ये भी कहना है कि पाइप लाइन कैसे फूटी है, इसके बारे में भी अभी तक कुछ नहीं पता लग पाया है. जहां नर्मदा की पाइप लाइन फूटी है, वहां पर साइकिल ट्रैक है, जो पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. जिस वक्त पाइप लाइन फूटी थी, उस वक्त सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक पानी था और बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद हुआ है.

इन इलाकों को नहीं मिलेगा पानी

टीला जमालपुरा, राजेंद्र नगर, सेमरा, चांदबड़, नवीन नगर, शहंशाह गार्डन, गौतम नगर, रचना नगर, कस्तूरबा नगर अशोका गार्डन, अशोका विहार सेक्टर, एबी अभिरुचि, ओल्ड सुभाष नगर, गोविंदपुरा गार्डन, अन्ना नगर, बावड़िया कलां, मिसरोद, रोहित नगर, नारियल खेड़ा, लोहार पूरा, बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, शक्ति विहार, समन्वय नगर,अवधपुरी, खजूरी कला न्यू शिव नगर, अलकापुरी, साकेत नगर, आनंद नगर कोकता ट्रांसपोर्ट नगर,बिजली कॉलोनी, जेपी कॉलोनी, अशोक विहार सूर्य कॉलोनी 50 क्वार्टर, इंद्रपुरी सतनामी नगर राजीव नगर अर्जुन नगर भारत नगर जेके रोड समेत आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.

भोपाल। शहर के बागसेवनिया थाने के सामने नर्मदा प्रोजेक्ट के 1100 मिमी की पाइपलाइन फूट गई है. जिसके कारण शहर के 8 लाख लोगों को पानी नहीं मिलेगा. पाइपलाइन को फूटे करीब 15 घंटे हो गए हैं, उसके बावजूद अधिकारियों को वो पॉइंट नहीं मिला है, जहां से पाइप लाइन फूटा है. नगर निगम अभी उस जगह पर लीकेज ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा है, जहां सड़क से पानी बाहर निकलना शुरू हुआ था.

पाइप लाइन फूटने से पानी का सप्लाई हुआ बंद

नगर निगम 7 फीट नीचे गड्ढा कर चुका है, उसके बावजूद अभी तक फूटी हुई पाइपलाइन नहीं मिली पाई है. अधिकारियों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक लीकेज नहीं मिलेगा, तब तक पाइप लाइन को ठीक नहीं कर सकते है. साथ ही ये भी कहना है कि पाइप लाइन कैसे फूटी है, इसके बारे में भी अभी तक कुछ नहीं पता लग पाया है. जहां नर्मदा की पाइप लाइन फूटी है, वहां पर साइकिल ट्रैक है, जो पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. जिस वक्त पाइप लाइन फूटी थी, उस वक्त सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक पानी था और बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद हुआ है.

इन इलाकों को नहीं मिलेगा पानी

टीला जमालपुरा, राजेंद्र नगर, सेमरा, चांदबड़, नवीन नगर, शहंशाह गार्डन, गौतम नगर, रचना नगर, कस्तूरबा नगर अशोका गार्डन, अशोका विहार सेक्टर, एबी अभिरुचि, ओल्ड सुभाष नगर, गोविंदपुरा गार्डन, अन्ना नगर, बावड़िया कलां, मिसरोद, रोहित नगर, नारियल खेड़ा, लोहार पूरा, बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, शक्ति विहार, समन्वय नगर,अवधपुरी, खजूरी कला न्यू शिव नगर, अलकापुरी, साकेत नगर, आनंद नगर कोकता ट्रांसपोर्ट नगर,बिजली कॉलोनी, जेपी कॉलोनी, अशोक विहार सूर्य कॉलोनी 50 क्वार्टर, इंद्रपुरी सतनामी नगर राजीव नगर अर्जुन नगर भारत नगर जेके रोड समेत आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.

Last Updated : Sep 2, 2020, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.